केरेडारी की युवती का हजारीबाग शहर से हुआ अपहरण, पुलिस जांच में जुटी

Jharkhand news, Hazaribagh news, केरेड़ारी (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेड़ारी थाना क्षेत्र के हेवई स्थित बिलारी टोला की एक युवती का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है. युवती का अपहरण गत 13 दिसंबर, 2020 को हजारीबाग शहर से किया गया. युवती के पिता ने गांव के ही मो तस्लीम पर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. लिखित आवेदन के बाद केरेडारी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 6:49 PM

Jharkhand news, Hazaribagh news, केरेड़ारी (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेड़ारी थाना क्षेत्र के हेवई स्थित बिलारी टोला की एक युवती का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है. युवती का अपहरण गत 13 दिसंबर, 2020 को हजारीबाग शहर से किया गया. युवती के पिता ने गांव के ही मो तस्लीम पर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. लिखित आवेदन के बाद केरेडारी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

बताया जाता है कि युवती गत 13 दिसंबर, 2020 को हजारीबाग गयी थी. इसके बाद से वापस घर नहीं लौटी है. परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन कोई पता नहीं चला. बाद में अपहरण होने की जानकारी परिजनों को मिली. इस मामले में गांव के ही कुछ लोगों का हाथ होने की बात सामने आयी. इसके बाद परिजन हरकत में आयें.

Also Read: DVC को कोयला उत्खनन के लिए जमीन नहीं देने का सदर प्रखंड के 7 हजार ग्रामीणों का एलान, विस्थापन का सता रहा डर

इस संबंध में युवती के पिता ने गांव के ही मो तस्लीम पिता सलामत अंसारी समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ केरेडारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. युवती के पिता के आवेदन पर केरेड़ारी थाना कांड़ संख्या 124/20 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया. इसमें मो तस्लीम पिता सलामत अंसारी समेत 4 अन्य सहयोगियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि, सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

अपहरण के संबंध में केरेडारी थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने कहा पीड़िता के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही युवती एवं अपहरणकर्ता एवं अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे. इसके लिए पुलिस ने अपनी जांच- पड़ताल तेज कर दी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version