Loading election data...

KGF फेम इस लोकप्रिय एक्टर का हुआ निधन, फिल्म में निभाया था ये अहम रोल, जिसने बदल दी थी ‘रॉकी’ की जिंदगी

कृष्णा जी राव अब हमारे बीच नहीं रहे. फिल्म ‘केजीएफ’ फेम एक्टर ने 70 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उन्होंने फिल्म में एक अहम किरदार निभाया था.

By Divya Keshri | December 8, 2022 8:06 AM

Krishna G Rao Passes Away: यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म का हर किरदार दर्शकों के दिल में बैठ गया. अब फैंस के लिए बुरी खबर है. 70 साल के कृष्णा जी राव (Krishna G Rao) का निधन हो गया. वो बीमार थे और उनके परिवार वालों ने उन्हें बैंगलोर के एक अस्पताल में एडमिट कराया था. उनके निधन से फैंस काफी दुखी है.

कृष्णा जी राव का निधन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा जी राव के फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. हालांकि वो ठीक नहीं हो पाए और उनका निधन हो गया. कृष्णा जी राव कई सालों से साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय थे और उन्होंने 30 से अधिक फिल्मों में काम किया था.

जानें कौन सा रोल कृष्णा जी राव ने निभाया था

कृष्णा जी राव ने केजीएफ में एक अंधे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी. उन्होंने ही रॉकी के अन्दर की इंसानियत जगाई थी, जिसके बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई थी. उनका डायलॉग काफी लोकप्रिय हुआ था. कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फिल्म में ये रोल कैसे मिला था. उन्होंने कहा था कि मेकर्स द्वारा उन्हें कॉल किया गया था उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद उन्होंने ऑडिशन में कमाल कर दिया था और अपनी एक्टिंग से सबको इम्प्रेस कर दिया था. जिसके बाद उन्हें ऑफर मिल गया था.

Also Read: 80 साल की हुई सलमान खान की मां सलमा, अर्पिता ने ऐसे लुटाया अपनी मां पर प्यार तो हेलन ने किया डांस, PICS

प्रशांत नील द्वारा अभिनीत, केजीएफ: अध्याय 2 कन्नड़ ब्लॉकबस्टर केजीएफ: अध्याय 1 का रिमेक है. यश की मुख्य भूमिका वाली फिल्म, रॉकी (यश) नामक एक दलित व्यक्ति का अनुसरण करती है, जो बाद में एक खतरनाक गैंगस्टर बन जाता है, जो सोने के खनन को नियंत्रित करता है. इस सीक्वल में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज, मालविका अविनाश, जॉन कोकेन और सरन भी हैं.

Next Article

Exit mobile version