Kharmas 2020: खरमास शुरू हो चुके हैं. सूर्य के धनु राशि में आने के बाद ही खरमास लग जाते हैं, जो कि 14 जनवरी 2021 तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. खरमास के दौरान जमीन, मकान और वाहन खरीदारी की मनाही नहीं होती है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार खरमास के बीच खरीदारी की मनाही नहीं है. अगर ज्यादा जरूरी हो तो किसी भी सामान को खरीदने से कोई समस्या नहीं है. इस दौरान वाहन आदि की खरीदारी की जा सकती है. खरीदारी करने के लिए रवियोग, सर्वार्थसिद्धि योग, त्रिपुष्कर योग और अमृतसिद्धि योग बेहद उत्तम माने जाते है. आइए जानते है कि खरमास में खरीदारी करने के लिए कब रहेगा शुभ…
रवियोग- 17, 18, 19, 20, 23, 24, 27, 28 और 29 दिसंबर को रवियोग बन रहा है. वहीं, 2021 में 4 और 5 जनवरी को शुभ योग बन रहे हैं.
सर्वार्थसिद्धि योग- 18, 22, 24, 28 और 31 दिसंबर को सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा. इसके साथ ही 2021 में 6 जनवरी 2021 को भी यह शुभ संयोग बनेगा.
त्रिपुष्कर योग- 26 दिसंबर 2020 और 5 जनवरी 2021 को त्रिपुष्कर योग बन रहा है.
अमृतसिद्धि योग- 31 दिसंबर को यह शुभ संयोग बनेगा.
वाहन खरीदारी के मुहूर्त- 18, 20, 27, 30 दिसंबर, 1, 6 और 8 जनवरी 2021 को वाहन खरीदारी का शुभ संयोग है.
भूमि भवन के मुहूर्त- 31 दिसंबर, 3, 4, 8, 9 और 12 जनवरी 2021 को यह शुभ संयोग बन रहा है.
बिजनेस शुरुआत के मुहूर्त- 17, 24 और 27 दिसंबर के दिन यह शुभ संयोग बन रहा है.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, अमृत सिद्धि योग में किए गए कार्य बेहद लाभकारी और शुभकारी साबित होते हैं. वहीं, सर्वार्थसिद्धि योग के लिए माना जाता है कि इस शुभ संयोग में शुभ कार्यों में सफलता हासिल होती है. मान्यता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग में मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
– अमृत सिद्धि योग: अमृत सिद्धि योग को कार्यों की पूर्ति के लिए बेहद खास माना जाता है. 31 दिसंबर, 2020 यानी साल की आखिरी दिन शाम को 7 बजकर 49 मिनट से 1 जनवरी 2021 सूर्योदय तक अमृत सिद्धि योग रहेगा.
– गुरु पुष्प योग: साल के आखिर में दूसरा सबसे शुभ संयोग गुरु पुष्प योग बन रहा है. सूर्य देवता की पूजा के लिए गुरु पुष्प योग को शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस योग में भगवान सूर्य की पूजा करने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है. गुरु पुष्प योग शाम 7 बजकर 49 मिनट से 1 जनवरी सूर्योदय तक रहेगा.
– सर्वार्थ सिद्धि योग: हैप्पी न्यू ईयर यानी 2021 की पूर्व संध्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा. यह शुभ योग 31 दिसंबर को सूर्योदय से 1 जनवरी सूर्योदय तक रहेगा.
News posted by : Radheshyam kushwaha