13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kharmas 2021: इस दिन से शुरू होगा खरमास, इन शुभ कार्यों पर एक महीने रहेगी रोक

Kharmas 2021: जब से सूर्य बृहस्पति राशि में प्रवेश करता है तभी से खरमास या मलमास या अधिकमास शुरू हो जाता है. सूर्य 16 दिसंबर 2021 (गुरुवार) से धनु राशि में प्रवेश कर रहा है और इस दिन से मलमास की शुरुआत होने वाली है

Kharmas 2021: खरमास का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है. खरमास को मलमास के नाम से भी जाना जाता है. खरमास एक महीने का होता है. आध्यात्मिक कार्यों को करने के लिए खरमास उत्तम माना जाता है.मगर खरमास महीने में कोई भी शुभ कार्य नहीं होते हें.सूर्य 16 दिसंबर 2021 (गुरुवार) से धनु राशि में प्रवेश कर रहा है और इस दिन से मलमास की शुरुआत होने वाली है. 14 जनवरी 2022 (शुक्रवार) तक खरमास रहेगा

जानें, क्यों लगता है खरमास

सूर्य ग्रह (Kharmas 2021) को सबसे प्रधान ग्रह माना जाता है. यह एक राशि में लगभगन एक महीने तक रहता है. सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में जाने को संक्रांति कहा जाता है. वहीं जब सूर्यदेव देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु और मीन आते हैं, खरमास लग जाता है. कहा जा रहा है कि 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं.

इन गलतियों को न करें (Kharmas 2021 do’s and don’ts)

1. वैवाहिक कार्य, गृह प्रवेश, भूमि पूजन, मुंडन आदि कोई भी मांगलिक कार्य न करें.

2. मन में किसी के प्रति बुरी भावना न लाएं. किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें और न ही झूठ बोलें.

3. इस माह के दौरान मांस-मदिरा और शराब का सेवन न करें. संभव हो तो प्याज और लहसुन से भी परहेज करें

4. ऐसी मान्यता है कि खरमास के दौरान मांस-मदिरा आदि का सेवन अशुभ होता है.

5. खरमास में भगवान विष्णु की पूजा बहुत लाभकारी माना जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा होती है.

जानिए किस दशा में लगता है खरमास (Kharmas 2021)

जब से सूर्य बृहस्पति राशि में प्रवेश करता है तभी से खरमास या मलमास या अधिकमास शुरू हो जाता है. हिन्दू धर्म में यह महीना शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए इस महीने में नए या शुभ काम नहीं किए जाते हैं. खरमास महीने के अपने कुछ अलग नियम बताए गए हैं. इस महीने में हिन्दू धर्म के विशिष्ट व्यक्तिगत संस्कार जैसे नामकरण, यज्ञोपवीत, विवाह और कोई भी धार्मिक संस्कार नहीं होता है. मलिन मास होने के कारण इस महीने को मलमास भी कहा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें