17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kharmas 2021 Dos And Donts: आज से खरमास शुरु, जानें क्या करें, क्या न करें?

Kharmas 2021 Dos And Donts: खरमास की शुरुआत हो चुकी है. इस साल खरमास यानी मलमास 16 दिसंबर से लग रहा है जो 14 जनवरी 2022 तक चलेगा.

16 दिसंबर से खरमास या मलमास (Kharmas or Malmas) शुरू हो गया है. आसान शब्दों में कहें तो 16 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी, 2022 तक विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य नहीं कर सकते हैं. खरमास समाप्त होने के बाद मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. इसके लिए 15 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक कोई विवाह मूहूर्त नहीं है.

इस अवधि में यानि पूरे एक महीने शुभ कार्य नहीं होंगे. इसके बाद 14 जनवरी मकर संक्रांति से शादी, ब्याह, मुंडन, ग्रह प्रवेश समेत सभी शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त की शुरुआत होगी. कहते हैं कि इस दौरान भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करने से भक्तों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इन दिनों क्या करना चाहिए और क्या न करें.

Kharmas 2021 Dos And Donts: खरमास में क्या करें-

  • ज्योतिषों की मानें तो खरमास में भगवान भास्कर की पूजा उपासना करने से साधक को सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

  • गया में श्राद्ध भी इस दौरान किया जा सकता है. अगर कुंडली में बृहस्पति धनु राशि में हो तो इस स्थिति में भी इस माह में शुभ कार्य किए जा सकते हैं.

  • खरमास के दिनों में गरीबों और जरुरतमंदों को अपनी क्षमता के अनुसार दान अवश्य करें.

  • गरीब लोगों और जरुरतमंदों की मदद करने से आप पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहता है. तिल,गुड़,गर्म कपड़े,कंबल आदि इस महीने में दान करना शुभ माना गया.

  • खरमास में पवित्र तीर्थ स्थानों पर जाकर पवित्र नदियों में स्नान कर दान करना बहुत पुण्यकारक माना गया है.

Kharmas 2021 Dos And Donts: खरमास में क्या न करें

  • इस महीने में मुंडन, गृहप्रवेश, सगाई एवं शादी-विवाह आदि जैसे मांगलिक कार्य करना अशुभ माना गया है.

  • खरमास महीने में मकान, जमीन, प्लॉट या रियल स्टेट से जुड़ी चीजों का क्रय करना अच्छा नहीं माना गया है.

Kharmas 2021 Dos And Donts: करें इस मंत्र का जाप

खरमास में ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ का जाप जरूर करना चाहिए. इस काल में पीपल का पूजन भी करना चाहिए. जिन लोगों को किसी प्रकार की बाधा का सामना करना पड़ रहा है उन्हें खरमास की नवमी तिथि को कन्याओं को भोजन करवाकर उपहार देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें