16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम से मिले खरसावां के बीजेपी नेता, रेलमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रेल समस्या को लेकर चक्रधरपुर डीआरएम से खरसावां के बीजेपी नेताओं ने मुलाकात कर रेलमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन. इसमें राजखरसावां-सीनी समेत अन्य स्टेशनों में पहले की तरह विभिन्न ट्रेनों का ठहराव करने की मांग की गयी.

Jharkhand News: खरसावां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चक्रधरपुर में डीआरएम से मिलकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में मुख्य रूप से खरसावां विधानसभा क्षेत्र के राजखरसावां, सीनी, बडाबांबो और बीरबांस रेलवे स्टेशन में विभिन्न ट्रेनों का ठहराव पूर्ववत करने समेत रेलवे से जुड़े विभिन्न मामलों से अवगत कराया गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि यह क्षेत्र जनजाती बहुल क्षेत्र है एवं विकास के मापदंड में अनुपातिक दृष्टिकोण से अत्यंत ही पिछड़ा क्षेत्र है. यहां लोगों के आवागमन का सरल एवं सुगम माध्यम रेल पथ ही है. ऐसे में क्षेत्र के समुचित विकास हेतु रेलवे से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग की गयी. ज्ञापन की प्रतिलिपि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी भेजी गयी है.

सीनी एवं महालिमुरूप स्टेशन के बीच घोड़ालांग में पैसेंजर हॉल्ट स्थापित हो

रेलमंत्री के नाम डीआरएम को सौंपे गये ज्ञापन में मुख्य रूप से सीनी जंक्शन एवं महालिमुरूप स्टेशन के बीच घोड़ालांग रेलवे गेट के समीप पैसेंजर हॉल्ट स्थापित करने, सीनी रेलवे बैरेक से उलीडीह रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण के लिए रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र निर्गत करने, रेलवे इंटीट्यूट सीनी से सीनी बाजार तक जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार करने, सीनी रेलवे वर्कशॉप का नवीनीकरण करते हुए संचालन पूर्ववत करने तथा प्रस्तावित कांड्रा से रांची नई तक की रेल लाईन परियोजना की जल्द से जल्द स्वीकृति देने की मांग की गयी.

राजखरसावां स्टेशन में ठहराव सुनिश्चित करने की मांग

रेल मंत्री के नाम डीआरएम को सौंपे गये ज्ञापन में सीनी रेलवे जंक्शन में हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन का ठहराव शुरु करने, राजखरसावां स्टेशन में दुर्ग-दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस व हावड़ा-कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव पूर्ववत करने, टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पुन शुरु करते हुए राजखरसावां स्टेशन में ठहराव सुनिश्चित करने, बिरबांस स्टेशन में नागरिक सुविधा बहाल करने, राजखरसावां स्टेशन का आधुनिकीकरण करने के साथ ही टिकट काउंटर को स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-दो से हटाकर स्टेशन के बाहर स्थापित करने, राजखरसावां से बड़ाबंबो के बीच कुदासिंग रेलवे अंडरपास में होने वाले जल जमाव को दूर करने की व्यवस्था करने की मांग की गयी.

Also Read: झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के ईटामाड़ा गांव में हाथियों ने घंटों मचाया उत्पात, घर और सब्जियों को पहुंचाया नुकसान

ये रहे शामिल

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जिलाध्यक्ष विजय महतो, उदय सिंहदेव, रामानाथ महतो, लाल सिंह सोय, प्रभाकर मंडल, विश्वजीत प्रधान, सुधीर मंडल, इश्वर चंद्र महतो, दुलाल स्वांसी, प्रधान माटिसोय, राम प्रकाश महतो, प्रशांत महतो, रमेश महतो, होपना सोरेन, कांडे सुंबरुई, प्रदीप प्रधान, खेत्र मोहन महतो, नयन प्रमाणिक, कांडे सुंबरुई, विवेकानंद प्रधान समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें