खरसावां गोलीकांड : 1 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम हेमंत सोरेन व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
शहीद दिवस (1 जनवरी) पर खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में शहीद दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है. मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर खरसावां के हाईस्कूल मैदान में उतरेगा. यहां जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा.
खरसावां : खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंत्री चंपई सोरेन समेत कई मंत्री, सांसद व विधायक खरसावां पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर करीब एक बजे खरसावां पहुंचेंगे तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे खरसावां के आमदा रोड में बनाये गये मंच से लोगों को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा समर्थकों के साथ रविवार की सुबह खरसावां पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
शहीद दिवस की तैयारी जोरों पर
1 जनवरी को खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में शहीद दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है. मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर खरसावां के हाईस्कूल मैदान में उतरेगा. यहां जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. प्रशासनिक स्तर पर पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही है.
शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा समर्थकों के साथ रविवार की सुबह खरसावां पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. खरसावां के हाईस्कूल मैदान से सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करीब दो किमी पदयात्रा कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार की सुबह 8.30 बजे समर्थकों के साथ खरसावां स्कूल मैदान से पदयात्रा कर शहीद बेदी पहुंचेंगे. यहां नौ बजे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. करीब आधा घंटा यहां रुकने के बाद वे सरायकेला के लिये रवाना हो जायेंगे. इसके बाद सरायकेला के हेस्सा गांव पहुंचकर खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए स्व मांगू सोय को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पदयात्रा व श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. मालूम हो कि वर्ष 1995 में विधायक बनने के बाद से ही अर्जुन मुंडा हर वर्ष उपवास रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये पहली जनवरी को खरसावां पहुंचते हैं.
रिपोर्ट : शचींद्र कुमार दाश, खरसावां