खरसावां गोलीकांड : शहीद बेदी पर पहुंचने वाले पहले राज्यपाल बने सीपी राधाकृष्णन, अर्जुन मुंडा भी रहे मौजूद

झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन सोमवार को खरसावां शहीद बेदी पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ में अर्जुन मुंडा भी रहे मौजूद.

By Vikash Kumar Upadhyay | January 1, 2024 12:53 PM

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन सोमवार को खरसावां शहीद बेदी पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कृषि, कल्याण व जनजाति मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची सांसद संजय सेठ, स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, जेबी तुबिद, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, मंगल सोय, विजय महतो भी मौजूद थे. राज्यपाल ने पहले शहीद बेदी पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की. फिर स्थानीय आदिवासी परंपरा के अनुसार शहीद बेदी पर तेल डाला तथा पुष्प चक्र चढ़ाये. साथ ही शहीद बेदी की परिक्रमा भी की. इस दौरान राज्यपाल ने शहीद बेदी के दिउरी (पूजारी) विजय बोदरा से भी बातचीत की. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल ने शहीद बेदी पर लगाये गये शीला की परिक्रमा कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीद किसान मेला में हुए शामिल

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वे गोंदपुर में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की ओर से आयोजित किसान समागम (शहीद किसान मेला) में शामिल हुए. इससे पूर्व खरसावां पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से आरसीडी गेस्ट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सांसद-विधायकों के साथ-साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को बुके भेंट कर स्वागत किया. झारखंड के राज्यपाल बनने के बाद सी.पी. राधाकृष्णन का खरसावां में यह पहला दौरान था. इसके साथ ही सी.पी. राधाकृष्णन खरसावां शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले पहले राज्यपाल बन गये है.

Also Read: खरसावां गोलीकांड: शहीद स्थल पर दिउरी विजय बोदरा सबसे पहले करेंगे पूजा, फिर शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

पहले देउरी ने की पूजा अर्चना, फिर दिन भर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

खरसावां शहीद स्थल पर शनिवार की सुबह करीब आठ बजे दिउरी विजय सिंह बोदरा ने विधिवत ढंग से पूजा अर्चना की. करीब एक घंटे तक पूजा अर्चना करने के पश्चात लोग श्रद्धांजलि देने के लिये पहुंचे. श्रद्धांजलि देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. सुबह करीब 11 बजे के बाद श्रद्धांजलि देने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. श्रद्धांजलि देने के लिये कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इसके अलावे ओडिशा से भी लोग पहुंचे थे. हजारों की संख्या में लोगों ने अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद बेदी पर तेल व फूल चढाया.

आदी संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान ने किया दिरी दुल सुनुम

आदि संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान की ओर से शहीद बेदी पर पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ दिरी दुल सुनुम किया गया. यहां दिउरी द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात शहीद बेदी व शिलापट्ट पर तेल व फूल चढाया गया. साथ ही केरसे मुंडा शिलापट्ट पर भी तेल चढा कर दुल सुनुम किया गया. दुल सुमुन (श्रद्धांजलि) में भाग लेने के लिये कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे थे. इस दौरान मुख्य रुप से संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह हांसदा, जिलाध्यक्ष गुरुचरण बांकिरा, सचिव बाबूराम सोय, पोदना हेस्सा, जगन्नाथ हांसदा, महेंद्र बुड़िउली, दितनारायण बांदिया, सुकुराम बुडिउली, समेत संस्था से जुडे लोग शामिल थे. इससे पूर्व सभी लोग हाट मैदान से पैदल शहीद स्थल पहुंचे तथा श्रद्धांजलि अर्पित की.

आदिवासी समंवय समिति के सदस्यों ने परंपरिक तरीके से दी शहीदों को श्रद्धांजलि

आदिवासी हो समाज महासभा के नेतृत्व में आदिवासी समंवय समिति के सदस्यों ने खरसावां शहीद बेदी पर पूजा किया जखा श्रद्धांजलि अर्पित की. महासभा के बैनर तले हो, मुंडा, संथाली, उरांव आदि जनजाति समुदाय के लोग पारंपरिक वेशवुशा में शहीद स्थल पर पहुंचे. शहीद बेदी पर तेल डाल कर पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी गयी. दुल सुनुम के दौरान कई लोग खास कर महिलायें अपने पूर्वजों को याद फफक फफक कर रो पड़े. मौके पर शहीदों के सम्मान में नारे भी लगाये गये. सभी ने शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. इस दौरान मुख्य रुप से आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा, जिला अध्यक्ष सावित्री कुदादा, मनोज सोय, रामलाल हेंब्रम, उमेश बोदरा, टूसा गागराई समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

सुरक्षा का था पुख्ता इंतेजाम, चप्पे-चप्पे पर तैनात थे सुरक्षा बल

खरसावां शहीद दिवस पर सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किये गये थे. जगह जगह पर सुरक्षा बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इसके अलावे पुलिस की टीम लगातार गस्ती भी कर रही थी. जिला के डीसी रवि कुमार शुक्ला, एसपी विमल कुमार आदि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. प्रशासन की ओर से शहीद पार्क के बाहर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित की गयी थी. प्रशासन की ओर से भी श्रद्धांजलि देने वाले लोगों के लिये बेहतर व्यवस्था की गयी थी.

Also Read: खरसावां गोलीकांड: शहीद दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

Next Article

Exit mobile version