खतियानी जोहार यात्रा : 30 जनवरी को सीएम हेमंत सरायकेला में लोगों को करेंगे संबोधित, अंतिम चरण में तैयारी
खतियानी जोहार यात्रा का पांचवां पड़ाव 30 जनवरी को सरायकेला में है. सीएम हेमंत सोरेन इस यात्रा में शामिल होकर लोगों को संबोधित करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. डीसी-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.
सरायकेला, प्रताप मिश्रा : झारखंड की हेमंत सरकार द्वारा चलाये जा रहे खतियानी जोहार यात्रा 30 जनवरी को सरायकेला में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन सहित सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीसी अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारियों ने संभावित कार्य स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया.
डीसी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
निरीक्षण क्रम में सबसे पहले कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, सरायकेला का निरीक्षण करते हुए विद्यालय परिसर, कक्षा रूम, कंप्यूटर लैब, बायोलॉजी लैब, पार्किंग स्टैंड, किचन शौचालय आदि का जायजा लिया और स्कूल परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद डीसी ने जनसभा कार्यक्रम के लिए बिरसा मुंडा स्टेडियम का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने, लॉ एंड आर्डर, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात परिचालन आदि के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सरायकेला के दुर्गा मंदिर में माथा टेकेंगे सीएम, तितरबिला जाहिराथान का करेंगे स्थल निरीक्षण
खतियानी जोहार यात्रा के क्रम में सीएम सरायकेला के दुर्गा मंदिर में माथा टेकेंगे. इसके बाद प्रखंड के तितरबिला में ढाई करोड़ की लागत से विकसित किये जा रहे जाहिराथान स्थल का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाएंगे. इसके लिए जिन-जिन स्थलों में सीएम का कार्यक्रम है उन स्थलों में सुरक्षा से लेकर विधि व्यवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल किया गया. निरीक्षण में डीसी ने दुर्गा मंदिर, थाना रोड, जाहिराथान, गांजियाबराज, गम्हरिया, आदित्यपुर अंतर्गत विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात परिचालन आदि को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.