14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्री ने हेलीकॉप्टर से मारी धमाकेदार एंट्टी, इस दिन से ऑनएयर होगा शो

खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग शुरू हो गई है. सभी कंटेस्टेंट जंगली बनने के लिए तैयार हैं. अब रोहित शेट्टी ने शो में धमाकेदार एंट्री मारी है. डायरेक्टर हेलीकॉप्टर पर देखे जा सकते हैं.

कलर्स का मोस्ट अवेटेड स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ जल्द ही टीवी पर बड़ा धमाका करने वाला है. शो की शूटिंग केपटाउन में शुरू हो गई है. इस बार शो में कई बड़े चेहरे दिखाई देने वाले है. जिसमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और अनेरी वजानी (Aneri Vajani) का नाम शामिल है. फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स अपने फैंस के लिए वहां की अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. अब शो के होस्ट और डायरेक्टर रोहित शेट्टी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में रोहित धमाकेदार एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं.

रोहित शेट्टी की धमाकेदार एंट्री

अपकमिंग एडवेंचर रियलिटी शो के प्रोमो में स्टंट डायरेक्टर और शो होस्ट रोहित शेट्टी शूट पर ग्रैंड एंट्री करते नजर आ रहे हैं. वह एक हेलिकॉप्टर पर खड़े नजर आ रहे हैं, जो शूट लोकेशन की तरफ बढ़ रही हैं. आपको बता दें कि रोहित शेट्टी की फिल्मों में भी एक्टर्स की काफी धांसू एंट्री होती है. रोहित ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “एक बार फिर पागल, जंगली, रॉ और रियल होने का समय! खतरों के खिलाड़ी !! शूटिंग शुरू! ”

ये कंटेस्टेंट आएंगे नजर

रोहित शेट्टी इस साल सातवीं बार शो को होस्ट करते नजर आएंगे. ये शो काफी ज्यादा पॉपुलर है. खतरों के खिलाड़ी 12 में इस साल रुबीना दिलाइक, सृति झा, शिवांगी जोशी, मुनव्वर फारूकी, कनिका मान, प्रतीक सहजपाल, मोहित मलिक, तुषार कालिया, चेतना पांडे, राजीव अदतिया, निशांत भट, जन्नत जुबैर भाग ले रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 7 अगस्त से ऑन-एयर होगा.

रोहित के आने वाले प्रॉजेक्ट्स

इस बीच, रोहित शेट्टी इन-दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज में काफी बिजी है, इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा हैं. शो का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है. रोहित ने पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारा पुलिस ब्रह्मांड डिजिटल हो गया है और जब हम Digital हो जाते हैं, तो इसे BIG होना चाहिए. अमेजन प्राइम पर भारत की सबसे बड़ी एक्शन सीरीज लाने पर गर्व है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें