15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी का नया ‘खेल’: पीएसी चेयरमैन के लिए भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देगी तृणमूल कांग्रेस

ममता बनर्जी का नया 'खेल': पीएसी चेयरमैन के लिए भाजपा उम्मीदवार मुकुल रॉय को समर्थन देगी तृणमूल कांग्रेस

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहे हैं. पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने वाले लोगों की बाढ़ आ गयी थी, तो चुनाव परिणाम आने के बाद उल्टी गंगा बहने लगी है. बीजेपी छोड़कर कार्यकर्ता और नेता तृणमूल में शामिल हो रहे हैं.

बंगाल विधानसभा में पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (पीएसी) के चेयरमैन पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुकुल रॉय भाजपा के नेता हैं और तृणमूल कांग्रेस पीएसी के चेयरमैन के तौर पर उनका समर्थन करेगी.

पीएसी चेयरमैन पद के लिए भाजपा की ओर से अशोक लाहिड़ी के नाम का प्रस्ताव दिया गया है, तो तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुकुल रॉय ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके बाद से ही मुकुल रॉय का पीएसी का चेयरमैन बनना लगभग तय माना जा रहा है.

Also Read: मुकुल रॉय का बंगाल विधानसभा में पीएसी का चेयरमैन बनना तय, नामांकन दाखिल किया

इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुकुल रॉय विधानसभा में भाजपा के सदस्य हैं. हम उनके नाम के प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. अगर इसे लेकर विधानसभा में वोटिंग भी होती है, तो इसके लिए हम तैयार हैं.

गौरतलब है कि बुधवार को मुकुल रॉय ने पीएसी के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. भाजपा ने मुकुल रॉय का नामांकन खारिज करने की मांग करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.

Also Read: बंगाल में अब बीजेपी को तगड़ा झटका देने की रणनीति बना रहे मुकुल रॉय
ममता बोलीं- विधानसभा में देख लेंगे किसकी कितनी ताकत है

उल्लेखनीय है कि विधानसभा के रिकॉर्ड में मुकुल रॉय अभी भी भाजपा के सदस्य हैं. वहीं, इस संबंध में मुख्यमंत्री कह रही हैं कि अगर भाजपा मुकुल के नाम का विरोध करती भी है, तो तृणमूल कांग्रेस उनका समर्थन करेगी. साथ ही उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि विधानसभा में देख लेंगे, किसकी कितनी ताकत है.

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में कहा कि नामांकन तो कोई जमा कर सकता है. वह तो भाजपा के सदस्य हैं. किस बात की आपत्ति है. उनको कलिम्पोंग से विनय तामांग की पार्टी के विधायक ने समर्थन दिया है, हम भी समर्थन करेंगे.

Also Read: ममता बनर्जी का ‘डैमेज कंट्रोल’, वापसी के साथ मुकुल रॉय बने राइट हैंड, पश्चिम बंगाल में TMC का ‘खेला होबे’ जारी

उल्लेखनीय है कि 11 जून को मुकुल रॉय भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे. तकनीकी रूप से वह अभी भी कृष्णानगर उत्तर सीट से भाजपा के ही विधायक हैं, क्योंकि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. नियम के अनुसार, पीएसी का चेयरमैन पद विरोधी पार्टी के विधायक को दिया जाता है.

स्पीकर करेंगे पीएसी के चेयरमैन का फैसला

इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष विमान बंद्योपाध्याय ने कहा है कि पीएसी का चेयरमैन किसे बनाया जायेगा, नियम के अनुसार इसका फैसला वही करेंगे. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष का फैसला ही अंतिम होगा. मुख्यमंत्री ने भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा. अगर वोटिंग होती है तो हम ही जीतेंगे.

भाजपा ने की मुकुल का नामांकन खारिज करने की मांग

भाजपा ने मुकुल रॉय का नामांकन खारिज करने की मांग की है. इस संबंध में पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है. उनका कहना है कि विधानसभा के रिकॉर्ड के अनुसार, मुकुल रॉय अभी भी भाजपा के विधायक हैं. भाजपा ने मुकुल का नाम प्रस्तावित नहीं किया है. फिर किस आधार पर मुकुल रॉय का नामांकन स्वीकार किया गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें