Khelo India Latest News, Jharkhand News, सरायकेला (शाचिन्द्र कुमार दाश) : भारत सरकार के युवा कार्य मंत्रालय की ओर से चलाये जा रहे खेलो इंडिया टैलेंट आइडेंटिफिकेशन कमेटी में सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां निवासी सुमंत चंद्र मोहंती को इस्ट जोन का सदस्य बनाया गया है. यह सूचना खेलो इंडिया टैलेंट आइडेंटिफिकेशन के हाई परफॉर्मेंस निदेशक डॉ एसएस राय ने पत्र के माध्यम से दी. झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार उत्तर प्रदेश व ओड़िशा में ग्रास रुट स्तर पर उदीयमान आर्चरी खिलाड़ियों को तरासने में यह कमेटी कार्य करेगी. सुमंत मोहंती की इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री सह आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने बधाई दी है.
सुमंत मोहंती रविवार को अर्जुन मुंडा से मिले तथा तीरंदाजों को तरास कर मंच उपलब्ध कराने पर चर्चा की. साथ ही आने वाले दिनों में तीरंदाजी की कार्य योजनाओं को लेकर भी विचार विमर्श किया. झारखंड आर्चरी एसोसिएशन की सचिव पूर्णिमा महतो, सरायकेला-खरसावां आर्चरी एसोसिएशन की अध्यक्षा मीरा मुंडा, उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मंगल सोय, तीरंदाजी कोच बीएस राव, हिमांशु महंती आदि ने बधाई दी है. मालूम हो कि कि सुमंत चंद्र मोहंती पिछले 2004 से तीरंदाजी के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं. सरायकेला-खरसावां आर्चरी एसोसिएशन के सचिव के तौर पर उन्होंने 2004 से कार्य करना शुरु किया था.
केंद्रीय मंत्री सह आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा एवं सरायकेला-खरसावां आर्चरी एसोसिएशन की अध्यक्षा मीरा मुंडा के सहयोग से सरायकेला-खरसावां जिला में तीरंदाजी को स्थापित करने में सुमंत मोहंती ने महत्वपूर्व भूमिका निभाई. जिला में डेढ़ सौ से अधिक राष्ट्रीय तथा दो दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज तैयार करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वर्तमान में सुमंत मोहंती सरायकेला-खरसावां जिला आर्चरी एसोसिएशन के सचिव, झारखंड तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष तथा आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra