रांची में Khelo India Women’s Wushu League का आगाज, 45 लाख इनामी राशि के लिए भिड़ेंगे खिलाड़ी
रांची में खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग का आगाज हो गया है. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में लीग का उद्घाटन किया गया. वेस्ट जोन के विभिन्न राज्यों के 700 खिलाड़ी पदाधिकारी इनमें शामिल हुए हैं. इनामी राशि के तौर पर जीतनेवालों को 45 लाख रुपये दिए जायेंगे.
Khelo India Women’s Wushu League: रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग कर रही है. उन्होंने महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानने की प्रेरणा दी. बता दें कि प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतनेवालों को कुल 45 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा.
45 लाख इनामी राशि के लिए भिड़ेंगे 700 खिलाड़ी
उद्घाटन समारोह के अवसर पर वुशु के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर रिदमिक योग के खिलाड़ियों ने भी प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मेजबान झारखंड के 700 खिलाड़ी और अधिकारी भाग ले रहे हैं. वर्तमान में वेस्ट जोन की प्रतियोगिता हो रही है. इसके बाद ईस्ट जोन के पदक विजेताओं के साथ खिलाड़ियों को खेलना होगा.
Also Read: IND vs NZ T20: ‘ऋषभ पंत को करना चाहिए ओपनिंग’, वसीम जाफर ने का बड़ा बयान, बताया कैसी होगी Playing XI
लीग का ऑनलाइन लाइव प्रसारण भी
खेलो इंडिया के चैनल पर इस लीग का ऑनलाइन लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह के मौके पर साई के एडिशनल डायरेक्टर राजकुमार, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीइओ सुहेल अहमद, साइ बास्केटबॉल कोच सुरेंद्र प्रसाद, आर्चरी कोच पी दास, झारखंड वुशु संघ के अध्यक्ष चंचल भट्टाचार्य मौजूद थे
Also Read: IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज टीम इंडिया के युवाओं के लिए टी20 इंटरनेशनल में भविष्य बनाने का होगा मौका