Loading election data...

Khelo India Youth Games 2021: झारखंड के सदानंद कुमार ने नेशनल रिकॉर्ड बनाकर जीता गोल्ड मेडल

झारखंड के सदानंद कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने एक नेशनल रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. आज झारखंड को तीन पदक मिले. इसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2022 8:16 PM

हरियाणा के पंचकुला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में झारखंड के एथलीट सदानंद कुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड मेडल जीता है. युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए यह चौथा आयोजन है. झारखंड की झोली में आज एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक आया है.

हजारीबाग के सदानंद कुमार ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

हजारीबाग के सदानंद कुमार ने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में पूर्व रिकॉर्डधारी ऋतिक मल्लिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऋतिक ने 2019 में 10.65 सेकेंड में 100 मीटर का दौड़ पूरा कर यह रिकॉर्ड बनाया था. सदानंद ने 100 मीटर दौड़ 10.63 सेकेंड में पूरा किया. इसी स्पर्धा में रांची के आशु कुमार सिंह ने 10.79 सेकेंड के साथ झारखंड के लिए कांस्य पदक जीता.

Also Read: खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए लोहरदगा की फुटबॉलर बेटी पूनम लकड़ा का झारखंड टीम में हुआ चयन, लोगों ने दी बधाई
आज झारखंड ने जीते 3 मेडल

झारखंड बालक टीम ने 4X100 मीटर रिले रेस में विशाल कुमार, आशु कुमार सिंह, विशाल बहादुर, सदानंद कुमार की चौकड़ी ने झारखंड को रजत पदक दिलाया. सदानंद कुमार, कोलकाता के एनसीओई में संजय घोष के नेतृत्व में और आशु कुमार सिंह, विशाल बहादुर और विशाल कुमार रांची साई में विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं.

सदानंद को दी बधाई

इस उपलब्धि पर झारखंड के खेल निदेशक जीशान कमर, हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, सचिव सी डी सिंह, एस के पाण्डे, नोडल ऑफिसर प्रमोद शरण, सी डी एम उपवन बाड़ा, अनवर हुसैन समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने टीम प्रशिक्षक योगेश यादव, टीम मैनेजर राजू साहू समेत विजेता खिलाडियो को बधाई दी.

Also Read: पकौड़े बेचने वाले की बेटी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में जीता पहला गोल्ड, काजोल ने उठाया 113 किलो वजन
झारखंड की 162 सदस्यीय टीम पंचकुला में

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 132 खिलाड़ी पंचकुला गये हैं. ये खिलाड़ियों 14 खेलों में टक्कर दे रहे हैं. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार द्वारा रांची में 20 से 28 मई तक चले विशेष प्रशिक्षण शिविर के बाद 132 खिलाड़ियों और 30 प्रशिक्षकों, प्रबंधकों के साथ कुल 162 सदस्यीय झारखंड टीम की घोषणा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version