18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song : खेसारी के सॉन्‍ग ‘कूद जाये बहारी’ ने मचाई धूम, ‘आसमान का चंदा’ बन गईं Kajal Raghwani, देखें ये भोजपुरी गाने

Bhojpuri Song, Bhojpuri news song, Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song : भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक और गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को नाम 'कूद जाये बहारी' (Kud Jaai Bahari) है जिसमें खेसारी खूबसूरत एक्‍ट्रेस संग ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक और गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को नाम ‘कूद जाये बहारी’ (Kud Jaai Bahari) है जिसमें खेसारी खूबसूरत एक्‍ट्रेस संग ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने के लिरिक्‍स आजाद सिंह ने लिखे हैं और म्‍यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है.

यह गाना फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ का है जो पिछले साल नवंबर में रिलीज हुआ था. हालांकि लॉकडाउन के दिनों में एक बार फिर फैंस इस गाने को सर्च कर रहे हैं. इस वीडियो सॉन्‍ग को खूब देखा जा रहा है.

इसके अलावा खेसारी लाल के एक और गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. तार तार पसीना (Tar Tar Paseena) नामक इस गाने में खेसारी और अभिनेत्री का डांस आपको दीवाना बनानेवाला है. इस गाने को खेसारी लाल और ममता उपाध्‍याय ने अपनी आवाज दी है. यह गाना फिल्‍म डमरू का है.

इसके अलावा भोजपुरी गाना ‘धुकुर धुकुर’ का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी जबरदस्‍त डांस करते नजर आ रहे हैं. खेसारी जहां व्‍हाइट-ब्‍लू ड्रेस में नजर आ रहे हैं, वहीं काजल येलो कलर के ड्रेस में कहर ढा रही हैं. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और इसे संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. यहां देखिए यह गाना…

खेसारी लाल यादव और काजल राघवनी स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘हम है हिन्दुस्तानी’ का गाना ‘आसमान के चंदा’ भी यूट्यूब पर छाया हुआ है. गाने को आवाज खेसारी लाल यादव और कल्पना ने दी हैं. काजल पंजाबी आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री हमेशा की तरह बड़ी ही जबरदस्त लग रही है.

खेसारीलाल भोजपुरी सिने जगत के ऐसे सितारे हैं जो दर्शकों के दिलों में राज करते हैं और उनका फिल्‍म में होना फिल्‍म हिट होने की गारंटी है. वे एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक सिंगर भी है. उनके दमदार अभिनय और संगीत को दर्शक खासा पसंद करते हैं. खेसारी लाल ने खुद को इस मुकाम तक लाने के लिए कड़ी मेहनत की है.

खेसारी लाल ने फिल्‍म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी फिल्‍मों में इंट्री की थी. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें 11 हजार रुपये मिले थे. उनकी यह फिल्‍म सिल्‍वर जुबली साबित हुई. इसके बाद उन्‍हें ढेरों फिल्‍मों के ऑफर्स मिलने लगे. खेसारी लाल की दीवानगी ऐसी है कि दर्शक उनकी फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वे अबतक लगभग 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें