Bhojpuri Song : खेसारी के ‘दिल बदतमीज हो गईल’, Kajal Raghwani के ‘सरकेला चुनरी’ ने मचाई धूम, देखें ये भोजपुरी गाने

Bhojpuri Song, Bhojpuri news song, Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song, Kajal Raghwani Bhojpuri Song : भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक और गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल 'दिल बदतमीज हो गईल' (Dil Badtameez Ho Gayil) है जिसमें खेसारी लाल एक्‍ट्रेस काजल के सपनों में खोए खोए नजर आ रहे हैं.

By Budhmani Minj | April 25, 2020 4:33 PM

भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक और गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल ‘दिल बदतमीज हो गईल’ (Dil Badtameez Ho Gayil) है जिसमें खेसारी लाल एक्‍ट्रेस काजल के सपनों में खोए खोए नजर आ रहे हैं. गाने में उनको भोलापन आपका दिल लूट लेगा. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. यह गाना फिल्‍म ‘संघर्ष’ से है. इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं.

इसके अलावा खेसारी लाल का एक और सॉन्‍ग सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने के बोले हैं- लचके कमरिया तोहार लहे लहे..’ (Lachke Kamariya Tohar Lahe Lahe) इस गाने में खेसारी और काजल राघवानी की कैमेस्‍ट्री जबरदस्‍त लग रही है. यह गाना फिल्‍म ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ का है. इस गाने को खेसारी और सरोदी बोराह ने गाया है.

खेसारी और काजल का एक और गाना ‘अंखिया लगे तोहार लव के स्कूल हा’ (Aankhiya Lagela Tohar Love Ke School Ha) को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में दोनों की कैमेस्‍ट्री शानदार लग रही है. इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है. यह गाना ‘बागी- एक योद्धा’ का है. यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

काजल राघवानी का एक सॉन्‍ग सरकेला चुनारी भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में वह शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं. इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है.

यह जोड़ी जबरदस्त डांस और एक्टिंग की वजह से फैन्स के दिल में जगह बना चुके हैं. खेसारी के गाने भी लोग खूब पसंद करते हैं. खेसारी लाल और काजल राघवानी का एक ही फिल्म या गाने में होना हिट होने की गारंटी है. अब लॉकडाउन के दिनों में इस जोड़ी के गाने को खूब सर्च किया जा रहा है.

Also Read: Bhojpuri Song : खेसारी के सॉन्‍ग ‘कूद जाये बहारी’ ने मचाई धूम, ‘आसमान का चंदा’ बन गईं Kajal Raghwani, देखें ये भोजपुरी गाने

खेसारी लाल और काजल की जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर आती है धमाल मचा देती है. ‘सरसों के सगिया’ (Sarso Ke Sagiya) नामक यह गाना भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों की कैमेस्‍ट्री जबरदस्‍त है. यह गाना भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ का है. इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है.

बता दें कि खेसारी लाल ने फिल्‍म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी फिल्‍मों में इंट्री की थी. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें 11 हजार रुपये मिले थे. उनकी यह फिल्‍म सिल्‍वर जुबली साबित हुई. इसके बाद उन्‍हें ढेरों फिल्‍मों के ऑफर्स मिलने लगे. खेसारी लाल की दीवानगी ऐसी है कि दर्शक उनकी फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वे अबतक लगभग 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version