Khijri Vidhan Sabha: बीजेपी-कांग्रेस के बीच होती रही है टक्कर, जानें खिजरी विधानसभा सीट का हाल
Khijri Vidhan Sabha: रांची जिले की खिजरी विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच होता रहा है मुकाबला. कांग्रेस-बीजेपी को 2-2 बार मिला है मौका.
Table of Contents
Khijri Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election|झारखंड की खिजरी विधानसभा सीट रांची जिले में आती है. इस क्षेत्र में कुल 367958 (3 लाख 67 हजार 958) मतदाता हैं. इनमें 182609 (1 लाख 82 हजार 609) पुरुष और 185347 (1 लाख 85 हजार 347) महिला वोटर हैं. 2 थर्ड जेंडर वोटर भी मतदान के लिए पंजीकृत हैं. खिजरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में बराबरी का मुकाबला रहा है. दोनों को 2-2 बार जीत मिली है.
2019 में राजेश कच्छप ने कराई कांग्रेस की वापसी
2019 के विधानसभा चुनाव में खिजरी विधानसभा (Khijri Assembly Seat) इस क्षेत्र में कांग्रेस ने वापसी की थी. कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी राजेश कच्छप को इस चुनाव में कुल 83,829 वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार राम कुमार पाहन दूसरे स्थान पर थे. उन्हें इस चुनाव में कुल 78,360 वोट मिले थे. ऑल झारखंड स्टुडेंट्स यूनियन के उम्मीदवार रामधन बेदिया तीसरे स्थान पर थे. उनको कुल 29,091 वोट मिले थे.
2014 में राम कुमार पाहन ने बीजेपी को दिलाई जीत
वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खिजरी विधानसभा सीट पर 27 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 5 थीं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राम कुमार पाहन 94,581 वोट पाकर विजेता बने थे. कांग्रेस इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थी. कांग्रेस ने इस चुनाव में सुंदरी देवी को मैदान में उतारा था. उनको कुल 29,669 वोट मिले थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अंतु तिर्की तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको कुल 22,661 वोट मिले थे.
2009 में सावना लकड़ा ने राम कुमार पाहन को हराया
वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खिजरी विधानसभा सीट पर 26 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें 22 पुरुष और 4 महिलाएं थीं. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सावना लकड़ा ने बीजेपी के राम कुमार पाहन को पराजित किया था. सावना को 41,172 वोट मिले थे. बीजेपी इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी. राम कुमार पाहन को 38,394 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर झारखंड पार्टी के उम्मीदवार अमूल्य नीरज खलखो रहे थे. उन्हें 15,387 वोट मिले थे.
2005 में बीजेपी के कड़िया मुंडा जीते
वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खिजरी विधानसभा सीट पर 24 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें 4 महिला उम्मीदवार भी थीं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कड़िया मुंडा को सबसे अधिक 46,101 वोट मिले थे. कांग्रेस ने इस चुनाव में सावना लकड़ा को मैदान में उतारा था. सावना को इस बार कुल 43,473 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर यूनाइटेड गोअंस डेमोक्रेटिक पार्टी (यूजीडीपी) के उम्मीदवार अमूल्य नीरज खलखो रहे थे. उन्हें 21,345 वोट मिले थे.
Also Read
Kanke Vidhan Sabha: कांके विधानसभा को कहा जाता है बीजेपी का गढ़, कभी नहीं हारी चुनाव
Ranchi Vidhan Sabha: रांची विधानसभा सीट पर बीजेपी का राज, लगातार जीत रहे सीपी सिंह
Hatia Vidhan Sabha: हटिया विधानसभा में मिलता रहा है है नए लोगों को मौका
Sisai Vidhan Sabha: सिसई विधानसभा सीट पर बराबर का मुकाबला, सभी को मिलता है मौका
Mandar Vidhan Sabha: बंधु तिर्की का रहा है गढ़, एक बार से अधिक नहीं जीता कोई चुनाव