19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना में संपत्तियों की कीमत तय, जीडीए ने बोर्ड की बैठक में लगाई मुहर

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में मिलने वाली संपत्तियों की कीमत तय कर दी है. जीडीए बोर्ड की 124वीं बैठक में कीमतों पर मोहर लगाई गई है.

Gorakhpur : गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में मिलने वाली संपत्तियों की कीमत तय कर दी है. जीडीए बोर्ड की 124वीं बैठक में कीमतों पर मोहर लगाई गई है. जीडीए अध्यक्ष रवि कुमार एनजी के अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई है. खोराबार टाउनशिप में ईडब्लूएस फ्लैट की कीमत 7 लाख 30 हजार होगी.

जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया की बहु प्रतिष्ठित खोराबार टाउनशिप आवासी योजना एवं रोहिणी एंक्लेव में फ्लैट की कीमत तय कर दी गई है. उन्होंने बताया कि ईडब्ल्यूएस व एलआईजी में वास्तविक लागत पर छूट दी जा रही है. मिनी एमआरजी में टू बीएचके फ्लैट होंगे. जल्दी ही बार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना के लिए पंजीकरण खोला जाएगा.

बैठक में हर साल बढ़ने वाले कीमत पर भी हुई चर्चा

ईडब्ल्यूएस फ्लैट का कारपोरेट एरिया 282.48 वर्ग फिट होगा और इसकी कीमत 730000 रुपये होगी. वही एलआईजी फ्लैट का कारपोरेट एरिया 354 वर्ग फीट होगा और इसकी कीमत 16 लाख 45 हजार रुपए होगी. बैठक में मिनी एमआइजी, एमआइजी फ्लैट, भूखंडों की कीमत भी तय की गई है. वह भी इस बैठक में रामगढ़ताल के किनारे बनने वाले ताल रिंग रोड, ताल फ्रंट और हर साल जीडीए की संपत्ति की कीमत में होने वाली मूल्य वृद्धि दर को कम करने पर भी चर्चा हुई है.

जीडीए ने मूल्य निर्धारण के लिए पांच सदस्यीय समिति किया है गठन

जीडीए ने मूल्य निर्धारण के लिए सचिव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति की गठन की है. आपको बता दें कि आवासीय योजना में 700 भूखंड उपलब्ध होंगे, जबकि खोराबार राप्ती नगर विस्तार एवं तारामंडल में विभिन्न आकार के 2700 से अधिक फ्लैट बनेंगे. इनमें ईडब्ल्यूएस की 512 फ्लैट एलआईजी के 480 फ्लैट मिनी एलआईसी की 224 फ्लाइट एमआइजी की 1056 फ्लैट एच आई जी के 224 और सुपर एचआईजी के 224 फ्लैट बनाए जाएंगे. वही मिनी एमआईजी-2 बीएचके जबकि एमआईजी में 3 बीएचके की फ्लैट होंगे.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें