13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह का खोरीमहुआ सबडिवीजन परिसर बना सेल्फी प्वाइंट, हरियाली और सुंदर साज-सज्जा लोगों को कर रहा आकर्षित

गिरिडीह के खोरीमहुआ अनुमंडल परिसर इनदिनों अपनी बेहतर खूबसूरती के कारण लोगों को आकर्षित कर रहा है. यह सब हुआ हे एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के अथक प्रयास से. एसडीपीओ ने वीरान पड़े इस परिसर को हरियाली में तब्दील करा दिया. अब यह लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया है.

Jharkhand News: गिरिडीह जिला अंतर्गत खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के प्रयास से वीरान अनुमंडल परिसर अब हरियाली, सुंदर साज-सज्जा और सेल्फी प्वाइंट के लिए लोगों को लुभा रहा है. पूरे परिसर में फलदार पौधे लगाये गये हैं. सीमेंट की क्यारी बनायी गयी है. लोगों को बैठने के लिए सीमेंट से बनाये गये बेंच को लकड़ी का रूप दिया गया है. यह लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.

सेल्फी प्वाइंट बना अनुमंडल कार्यालय

अनुमंडल कार्यालय में छुट्टी के बाद भी आसपास के महिला-पुरुष तथा युवा परिसर में घूम-घूमकर सेल्फी लेते देखे जा सकते हैं. परिसर में छोटे-छोटे तालाब भी बनाये गये हैं. इसके किनारे सोलर लाइट लगाया गया. लाइट में मछलियों की अटखेली देख लोग काफी रोमांचित होते हैं. वहीं, करीब दो बीघा में अरहर क फसल लगायी गयी है. पूरे अनुमंडल परिसर में करीब दो सौ फलदार पौधे लगाये गये हैं. साफ-सफाई तथा पेंटिंग से पूरा क्षेत्र मनमोहक लगने लगा है. इधर, एसडीपीओ आवास तथा आसपास के खाली जगहों में लौकी, सीम, बैगन, टमाटर, हरी मिर्च तथा अन्य मौसमी सब्जियों की खेती वैज्ञानिक ढंग से हो रही है. मालूम रहे कि एसडीपीओ श्री महतो के लगातार प्रयास वह अलग हटकर करने की सोच से यह संभव हुआ है. निजी खर्चे पर उन्होंने काम करवाया है.  

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

सुनील राय ने कहा कि एसडीपीओ की कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच का नतीजा है कि परिसर लोगों को लुभा रहा है. इसके पहले भी कई एसडीपीओ आये, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभायी. लेकिन, किसान के बेटे ने अपना चरित्र दिखाया, यह प्रशंसनीय है. वहीं, अजय मिस्त्री ने कहा कि विभिन्न कार्यालयों में आये वरीय अधिकारियों को खोरीमहुआ के एसडीपीओ से सीख लेनी चाहिए और अपने आसपास के कार्यस्थल में इसी प्रकार स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए. वातावरण स्वच्छ रखने के लिए भी काम करना चाहिए.

Also Read: खेलो झारखंड प्रतियोगिता: खूब दौड़े और खेले पलामू के स्कूली बच्चे, दिखाया दमखम, देखें तस्वीर

एसडीपीओ की सोच ने अनुमंडल परिसर में लायी हरियाली

लवकुश यादव ने कहा कि अनुमंडल परिसर में जो कार्य दिख रहे हैं, यह एसडीपीओ ने अपने खर्च से करवाये हैं. उन्होंने सभी कार्यों की मॉनीटरिंग खुद से की. अब लोग कार्यालय परिसर से आकर्षित हो रहे हैं. काफी संख्या में लोग सेल्फी लेने भी पहुंचते हैं. वहीं, ऋतिक कुमार ने कहा कि अनुमंडल परिसर में छायी हरियाली एसडीपीओ की सोच व अथक मेहनत का परिणाम है. राज्य के सभी अधिकारी को इनसे सीख लेने की जरूरत है. जगह को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रति सभी को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए.

स्वच्छता के साथ वातावरण की सुंदरता पर जोर : एसडीओ

इस संबंध में एसडीअो धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ वातावरण की सुंदरता को बढ़ावा दिया ही जाना चाहिए. इससे मन प्रसन्न होता है. आसपास का वातावरण और कार्यस्थल लोगों को आकर्षित तो करता ही है. साथ ही कर्मचारियों को काम करने में मन लगता है.

बचपन से पर्यावरण संरक्षण को दिया बढ़ावा : एसडीपीओ

वहीं, खोरीमहुआ अनुमंडल एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा कि कृषक का बेटा हूं. बचपन से पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया. जगुआर में ट्रेनिंग के दौरान भी तीन सौ पौधे को लगाये. यह पौधे अब पेड़ बन गये हैं और लोगों को छाया दे रहे हैं.

Also Read: BSL के बंद पड़े स्कूलों की बदलने लगी तस्वीर, कहीं ट्रेनिंग सेंटर, तो कहीं खुला हॉस्पिटल, देखें तस्वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें