Khuda Haafiz 2 Box Office Collection Day 1: विद्युत जामवाल-स्टारर खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा (Khuda Haafiz: Chapter 2-Agni Pariksha) 9 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर ऑडियंस में पहले से जितना क्रेज था, वह सिनेमाघरों में नहीं दिखा. फिल्म अपने ओपनिंग डे पर काफी सुस्त रही. फिल्म ने पहले दिन केवल 1.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. खुदा हाफिज 2 विद्युत की 2020 की फिल्म खुदा हाफिज की सीक्वल है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खुदा हाफिज: चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का कलेक्शन आदित्य रॉय कपूर-स्टारर राष्ट्र कवच ओम के समान है, जो बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गया था. फिल्म ने अगर अच्छी कमाई नहीं की, तो यह इस साल असफल एक्शन रिलीज की सूची में शामिल हो सकता है, जिसमें ओम, हीरोपंती 2 और धाकड़ शामिल हैं.
Also Read: Khuda Haafiz 2 Review: औसत फॉर्मूला फ़िल्म बन कर रह गयी है विद्युत जामवाल की खुदा हाफ़िज़ 2
खुदा हाफिज चैप्टर 2 विद्युत जामवाल की 2020 की फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है, जो डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. फिल्म फारुक कबीर की ओर से लिखित और निर्देशित है और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, स्नेहा बिमल पारेख और राम मीरचंदानी द्वारा निर्मित है. फिल्म की कहानी वहां से शुरू होती है, जहां पहली फिल्म की कहानी खत्म हुई थी. अपनी पत्नी नरगिस (शिवालिका ओबेरॉय) के साथ समीर (विद्युत जामवाल) भारत वापस तो लौट आया है, लेकिन वह अपनी पत्नी के दर्द को खत्म नहीं कर पाया है. एक दिन नंदिनी का किडनैप हो जाता है और रेप कर उसकी हत्या कर दी जाती है. समीर पुलिस से मदद मांगता है, लेकिन पूरे सिस्टम को लाचार पाता है, क्योंकि उसकी बेटी के साथ हुए अपराध में एक दबंग का पोता शामिल है. उसके बाद वही होता है, जो अब तक हम कई मसाला फिल्मों में हम देखते आए हैं.