Khuda Haafiz 2 box office collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले दिन करीब 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वीकेंड पर भी फिल्म ने कुछ ज्यादा की कमाई नहीं की. मूवी दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकामयाब रही. रविवार को सिर्फ 2.20 करोड़ की कमाई हुई.
खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. पहले दिन जहां 1.25 करोड़ की कमाई हुई तो दूसरे दिन सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई रही. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीसरे दिन मूवी ने 2.20 करोड़ का बिजनेस किया. टोटल कमाई की बात करें तो ये करीब 5 करोड़ रही. बता दें कि मूवी 2 दो हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को उम्मीद से कम दर्शक नसीब हुए.
विद्युत जामवाल की एक्शन से भरपूर फिल्म खुदा हाफिज बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हो गई. इसमें उनेक अपोजिट शिवालिका ओबेरॉय है. इसका निर्देशन फारुक कबीर ने किया है. ये मूवी 2020 की फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है. बता दें कि खुदा हाफिज इस साल रिलीज हुई असफल बॉलीवुड एक्शन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गया.
Also Read: Exclusive: विद्युत जामवाल बोले- मेरे जैसा कोई नहीं है, नंदिता महतानी से शादी को लेकर कही ये बात
क्या है कहानी?
फिल्म खुदा हाफिज की कहानी की बात करें तो इसमें कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पर खत्म हुई थी. नरगिस और समीर वापस इंडिया आ जाते है. दोनों एक अनाथ बच्ची नंदिनी को गोद लेने का फैसला करते हैं. बच्ची के ज़िन्दगी में आने के बाद समीर और नरगिस की ज़िंदगी में खुशियां भी लौट आती है. तभी अचानक नंदिनी का किडनैप हो जाता है. उसकी हत्या कर दी जाती है. जिसके बाद एक बाप उसके कातिलों को सजा देता है.