खूंटी : मैट्रिक के 28 और इंटरमीडिएट के 15 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे

आगामी वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 6:06 AM

आगामी वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें परीक्षा केंद्र के चयन और परीक्षा के सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अतुल कुमार चौबे को परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. श्री चौबे ने बताया कि आगामी इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. जिसमें 5844 विद्यार्थी शामिल होंगे. वहीं माध्यमिक परीक्षा के लिए 6998 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है. जबकि स्कूलों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 7783 है. उन्होंने बताया कि माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 28 केंद्र बनाये जायेंगे. मौके पर डीडीसी नीतीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: खूंटी : पुलिस ने तीन एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट की

Next Article

Exit mobile version