Jharkhand news: जैविक व उन्नत खेती समेत अन्य विकास कार्यों का खूंटी डीसी ने लिया जायजा, दिये कई निर्देश
jharkhand news: खूंटी डीसी शशि रंजन ने मुरहू प्रखंड में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इसके तहत जहां जैविक व उन्नत खेती समेत अन्य खेती-किसानी और विकास कार्यों को देखे, वहीं अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये.
Jharkhand news: खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने गुरुवार को डीसी शशि रंजन पहुंचे. इस दौरान कोल्ड स्टोरेज से लेकर जैविक व उन्नत खेती, मनरेगा कार्य, मत्स्य पालन, ड्रेगन फ्रुट की खेती- किसानी को देखा. वहीं, विकास योजनाएं धरातल पर उतारने संबंधी अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये.
मुरहू प्रखंड में कई कार्यों का निरीक्षण
मुरहू पहुंचने पर डीसी श्री रंजन सबसे पहले कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया. उन्होंने एफपीसी के माध्यम से कोल्ड स्टोरेज का संचालन करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने मुरहू लैंपस का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सुचारू और व्यवस्थित रूप से कार्य करने का निर्देश दिया. इसके अलावा मुरहू के जमदा में जेएसएलपीएस और वाटर संस्था द्वारा किये जा रहे जैविक और उन्नत खेती से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने व्यापक स्तर पर खेती की गतिविधियों को बढ़ाने का निर्देश दिया.
मत्स्य पालन पर जोर
इस दौरान धान की खेती के साथ मछली पालन करने के लिए प्रेरित किया. वहीं, मनरेगा के तहत तालाब निर्माण करने और उसमें भी मछली पालन करने के लिए कहा, किसानों के आय में वृद्धि हो. साथ ही कहा कि किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. कहा कि सरकार किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी को लेकर प्रयासरत है.
Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट : खूंटी के रनिया से लापता बच्चों के मामलों में रेस हुई पुलिस, परिजनों में जगी उम्मीद
ड्रेगन फ्रूट की खेती को देखा
डीसी श्री रंजन ने कोलोम्दा गांव में जोहार परियोजना के तहत किये जा रहे कार्य और हेठगोवा में किसान जुरन मुंडा द्वारा किये जा रहे ड्रेगन फ्रूट की खेती का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि ड्रेगन फ्रूट की खेती किसानों के आर्थिक विकास में मदद करेगी. कहा कि अब ड्रेगन फ्रूट की खेती की ओर किसान काफी प्रोत्साहित हो रहे हैं.
एक छात्र को कलम किया भेंट
उन्होंने लमदा गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. जहां स्कूल के विद्यार्थियों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली शिक्षा और सुविधाओं की जानकारी लिया. एक छात्र को उन्होंने अपनी कलम भी भेंट किया और सभी को मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर डीडीसी अरुण कुमार सिंह, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय भगत, जेएसएलपीएस डीपीएम शैलेश रंजन, बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, सीओ मोनिया लता सहित अन्य उपस्थित थे.
Posted By: Samir Ranjan.