Khunti News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 5010 मामलों का निष्पादन
राष्ट्रीय लोक अदालत में 5010 मामलों का निष्पादन किया गया. कुल 10 करोड़ 25 लाख 16 हजार 854 रुपये का सेटलमेंट भी किया गया. निष्पादित मामलों में कुल 210 वाद लंबित मामले थे. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल 6 बेंच का गठन किया गया था.
Khunti News: नालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शनिवार को खूंटी व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश ने किया. इस अवसर पर कुल 5,010 मामलों का निष्पादन किया गया. कुल 10 करोड़ 25 लाख 16 हजार 854 रुपये का सेटलमेंट भी किया गया. निष्पादित मामलों में कुल 210 वाद लंबित मामले थे.
6 बेंच का किया गया था गठन
राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल 6 बेंच का गठन किया गया था. प्रथम बेंच में अपर जिला जज प्रथम संजय कुमार, अधिवक्ता मिलन कुमार दास और राजीव कुमार, द्वितीय बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, अधिवक्ता कविता कुमारी और मदन मोहन राम, तृतीय बेंच में एसडीजेएम दिनेश बाउरी, अधिवक्ता आशीष कुमार और अनिभा तिर्की, चतुर्थ बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम तुषार आनंद, अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक और करम सिंह प्रमाणिक, पंचम बेंच में स्थायी लोक अदालत के सदस्य मधु चंदा कुमारी रजक, दीपक कुमार विद्यार्थी, अधिवक्ता मनोज कुमार ठाकुर, छठे बेंच में उपभोक्ता फोरम की अध्यक्ष रीता मिश्रा, सदस्य सुरेश कुमार राय और राधा रानी रहे. मौके पर डालसा सचिव मनोरंजन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.