खूंटी : पुलिस ने तीन एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट की

जिला पुलिस अफीम की फसलों को नष्ट करने का अभियान शुरू कर चुकी है. जहां-जहां अफीम की फसल होने की सूचना मिल रही है, वहां पुलिस फसल को नष्ट कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 5:59 AM

जिला पुलिस अफीम की फसलों को नष्ट करने का अभियान शुरू कर चुकी है. जहां-जहां अफीम की फसल होने की सूचना मिल रही है, वहां पुलिस फसल को नष्ट कर रही है. इसके तहत मंगलवार को कर्रा प्रखंड के कसिरा में लगे करीब एक एकड़ फसल को नष्ट कर दिया. कसिरा में ग्रामीणों ने जंगल से सटे खेत में अफीम लगाये थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फसल को नष्ट किया. उधर मुरहू थाना क्षेत्र के गुमपुड़ू में पुलिस ने ग्रामीणों को अवैध अफीम की फसल के प्रति जागरूक किया. पुलिस द्वारा जागरूक किये जाने के बाद ग्रामीणों ने स्वयं अफीम की फसल को नष्ट किया. जिसके बाद ट्रैक्टर से जोतकर लगभग दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दी. ग्रामीणों ने आगे से कभी भी अफीम की फसल नहीं लगाने का भी निर्णय लिया.

Also Read: खूंटी : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत, पांच घायल

Next Article

Exit mobile version