UP Election 2022: खुशी दुबे की मां को कांग्रेस ने दिया टिकट, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

UP Election 2022: कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में खुशी दुबे की मां को भी टिकट दिया है. वह कानपुर की कल्याणपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 4:21 PM
an image

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. कांग्रेस ने ब्राह्मण वोट बैंक को साधने के लिए बिकरू कांड में आरोपी खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को कल्याणपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. कई दिनों से कल्याणपुर और गोविंद नगर सीट पर उम्मीदवार घोषित करने के लिए मंथन चल रहा था.

बता दें, दो जुलाई 2020 को कानपुर के चौबेपुर थाना अंतर्गत बिकरू गांव में नरसंहार हुआ था. गैंगस्टर विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर आठ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद यूपी पुलिस ने विकास को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया था. उसे वापस लाते समय कानपुर के भौति नेशनल हाईवे पर पुलिस की गाड़ी पलट जाती है और विकास पुलिस के असलाह लेकर भागता है. जब पुलिसकर्मी उसे आत्म समर्पण के लिए कहता है तो वह पुलिस वालों पर फायरिंग करने लगता है. उसके बाद उसे मुठभेड़ में मार गिराती है.

बिकरू कांड के बाद विकास का दाहिना हाथ कहे जाने वाले अमर दुबे को भी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. दो दिन पहले ही अमर की कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में रहने वाली खुशी तिवारी से शादी हुई थी. उसे पुलिस कर्मियों की हत्या का आरोपी बना कर खुशी को जेल भेज दिया गया था. वहीं, अब कांग्रेस ने खुशी दुबे की मां को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का वादा किया था, जिसमें खुशी की मां को भी टिकट मिला है.

ब्राह्मण वोट साधने के लिए दिया टिकट

बता दें, कल्याणपुर विधानसभा ब्राह्मण बहुमूल्य क्षेत्र है. यहां पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या भी एक लाख 22 हजार के करीब है. वहीं, कांग्रेस ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतार कर वोट बैंक साधने का काम किया है.

कल्याणपुर से इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

कल्याणपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने नीलिमा कटियार को उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी ने सतीश निगम को और बसपा ने अनिल मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, अब काफी मंथन के बाद कांग्रेस ने भी उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Exit mobile version