Kia की 8 लाख वाली इस बड़ी कार ने फाड़ दिया बाजार! लॉन्चिंग के 1 महीने में ही 1 लाख की बुकिंग
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर ने सोनेट फेसलिफ्ट को सात वेरिएंट में पेश किया है, एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस शामिल हैं. किआ सोनेट फेसलिफ्ट में तीन इंजन ऑप्शन दिया गया है.
Kia Sonet Facelift Booking: भारत में फेसलिफ्ट कारों की डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़ रही है. टाटा मोटर्स, हुंडई, होंडा, महिंद्रा, मारुति आदि कार निर्माता कंपनियां धड़ल्ले से फेसलिफ्ट कारों को बाजार में लॉन्च कर रही हैं. इन्हीं कार कंपनियों में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी और हुंडई मोटर की सहयोगी किआ मोटर ने दिसंबर 2023 को किआ सोनेट फेसलिफ्ट कार को बाजार में उतारा है. लॉन्च होने के बाद से ही किआ की यह कार बाजार फाड़ रही है. बाजार में उतरने के एक महीने के अंदर इस कार की करीब 1 लाख यूनिट की बुकिंग हो गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि करीब 80,000 ग्राहकों ने इसके सनरूफ वेरिएंट में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. आइए, इस कार की खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं.
किआ सोनेट फेसलिफ्ट की कीमत
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर ने सोनेट फेसलिफ्ट को सात वेरिएंट में पेश किया है, एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस शामिल हैं. इसके अलावा, यह कार सात मोनोटोन और दो ड्यूल-टोन कलर में उपलब्ध है, जिसमें इनटेंस रेड, अरोरा ब्लैक पर्ल, पेवटर ऑलिव, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंपेरियल ब्लू, एक्सक्लूसिव ग्रेफाइट मैट (एक्स लाइन के साथ), अरोरा ब्लैक पर्ल-ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, और अरोरा ब्लैक पर्ल-इनटेंस रेड शामिल हैं. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. एक्स शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 15.69 लाख रुपये तक जाती है.
किआ सोनेट फेसलिफ्ट का इंजन और ट्रांसमिशन
किआ सोनेट फेसलिफ्ट में तीन इंजन ऑप्शन दिया गया है, जिसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120पीएस पावर और 172एनएम टॉर्क), 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस पावर और 115एनएम टॉर्क) और 1.5-लीटर डीजल (116पीएस पावर और टॉर्क 250एनएम) शामिल है. इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. इसमें डीजल इंजन के साथ अब 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन फिर से मिलने लगा है.
Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दी दो सस्ती नई सीएनजी कार!
किआ सोनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स
किआ सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सनरूफ और वायरलेफस फोन चार्जर दिए गए हैं. इसके अलावा, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा दिए गए हैं. इस एसयूवी कार में अब 10 लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लैन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर मिलते हैं. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी ब्रेजा और मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से है.
Also Read: ‘टुक-टुक’ कर दो ट्रिम में फिर चल पड़ी e-Luna, जानें कितनी है कीमत