14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO: 7 सीटर Kia Carens से दोस्तों के साथ कर सकते हैं रोड ट्रिप, जानें क्या है कीमत

किआ मोटर्स ने अभी हाल ही में एमपीवी कार कैरेंस की कीमत में 30,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है. इस कारण एक्स-शोरूम में इसकी कीमत बढ़कर 10.45 लाख रुपये से 19.45 लाख रुपये के बीच हो गई है. यह कुल छह वेरिएंट्स में आती है.

Road Trip by Kia carens : भारत में हैचबैक और एसयूवी कारों की डिमांड अधिक है. फिलहाल, स्थिति यह है कि एसयूवी कारों ने बिक्री के मामले में हैचबैक कारों को पीछे छोड़ दिया है. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई मोटर इंडिया जैसी कार कंपनियां अब एसयूवी कारों के उत्पादन और बिक्री पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. इन कंपनियों के कई मॉडलों ने तो बाजार में अपना कब्जा जमा लिया है. इसके अलावा, कॉम्पैक्ट एसूयवी कारों ने भी बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. यह सेगमेंट 7-सीटर मल्टी पर्पस व्हीकल (एमपीवी) कारों का है. एमपीवी कारें पहले से ही कमर्शियल सेगमेंट में धूम मचा रही हैं. अब अगर आप बड़े दिन की छुट्टी या फिर नए साल के मौके पर लॉन्ग ड्राइव करते हुए रोड ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो आप किआ करेंस एमपीवी कार को ट्राई कर सकते हैं. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.

किआ करेंस की कीमत
Undefined
Photo: 7 सीटर kia carens से दोस्तों के साथ कर सकते हैं रोड ट्रिप, जानें क्या है कीमत 5

किआ मोटर्स ने अभी हाल ही में एमपीवी कार कैरेंस की कीमत में 30,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है. इस कारण एक्स-शोरूम में इसकी कीमत बढ़कर 10.45 लाख रुपये से 19.45 लाख रुपये के बीच हो गई है. यह कुल छह वेरिएंट्स में आती है, जिनमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी, लग्जरी (ओ) और लग्जरी प्लस शामिल हैं. किआ करेंस कैरेंस 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आती है. इसमें 7-सीटर का ऑप्शन टॉप वेरिएंट लग्ज़री प्लस के साथ दिया गया है. कंपनी इसे जल्द 5-सीटर लेआउट में भी पेश कर सकती है. किआ कैरेंस कार आठ मोनोटोन कलर ऑप्शंस में आती है, जिसमें इम्पीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्किंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे और ऑरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं. इस एमपीवी कार में 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

किआ करेंस का इंजन स्पेसिफिकेशन
Undefined
Photo: 7 सीटर kia carens से दोस्तों के साथ कर सकते हैं रोड ट्रिप, जानें क्या है कीमत 6

किआ कैरेंस एमपीवी में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल, नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) के साथ आईएमटी या 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) शामिल हैं, जिनमें आईएमटी गियरबॉक्स दिए गए हैं.

Also Read: Army के जवानों को मारुति ने दिया New Year का तोहफा! इस शोरूम में कार खरीद पर नहीं लगेगा टैक्स किआ करेंस के फीचर
Undefined
Photo: 7 सीटर kia carens से दोस्तों के साथ कर सकते हैं रोड ट्रिप, जानें क्या है कीमत 7

किआ करेंस एमपीवी के फीचर की बात करें, तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकंड-रो सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Also Read: रतन टाटा के मैनेजर शांतनु नायडू ने खरीदी Tata Safari Facelift, एसयूवी खरीदने के बाद बॉस का लिया आशीर्वाद किआ करेंस में सेफ्टी और उसका मुकाबला
Undefined
Photo: 7 सीटर kia carens से दोस्तों के साथ कर सकते हैं रोड ट्रिप, जानें क्या है कीमत 8

पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. भारत के कार बाजार में किआ कैरेंस कार का मुकाबला मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 से है. वहीं, इसकी टक्कर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के कुछ वेरिएंट्स से भी है.

Also Read: जमीन से 4 अंगुल ऊपर उड़ता था युधिष्ठिर का रथ, बस! एक ‘झूठ’ से शक्ति हो गई खत्म, जानें रथ का नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें