Kia Carnival Facelift : दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स कॉरपोरेशन ने अपनी नई एसयूवी कार्निवल फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर डिजाइन का खुलासा करने के बाद इसके इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स के बारे में जानकारियों को जारी किया है. मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो किआ मोटर्स की इस कार के इंटीरियर में फाइव स्टार होटल जैसी लग्जरी सुविधाओं के साथ एडवांस्ड फीचर्स दिया गया है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आइए, किआ मोटर्स की इस नई कार के बारे में जानते हैं.
किआ कार्निवल फेसलिफ्ट का इंटीरियर
न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल फेसलिफ्ट उसकी मौजूदा एडिशन की तुलना में कहीं ज्यादा लग्जरी और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. फोर्थ जेनरेशन किआ कार्निवल को बिजनेस क्लास 4 सीटर के अलावा 7 सीटर और 9 सीटर ऑप्शंस के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. खास तौर पर इसके केबिन कनेक्टेड टच स्क्रीन हाइलाइट मिल सकता है. इसके अलावा, केबिन में ग्रे कलर ऑप्शन के साथ वाइट कलर ऑप्शन का भी इस्तेमाल किया गया है. खास बात यह है कि इसके केबिन में कहीं भी बटन का इस्तेमाल नहीं किया गया है. हर स्थान पर आपको टच पैनल सुविधा मिल सकती है.
किआ कार्निवल फेसलिफ्ट का इंजन
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल को 2.2 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. यह इंजन पुरानी कार्निवल में भी उपलब्ध था और इसे आगे भी जारी रखा जा रहा है. यह इंजन 191 बीएचपी और 441 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं पुरानी किआ कार्निवल में यही इंजन 197 बीएचपी और 440 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा, बड़े बदलाव के रूप में अब इसे 60 लीटर से बढ़ाकर के 72 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो 13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज का दावा करती है. इसी के साथ एक बार टंकी फुल कराने पर 936 किलोमीटर की रेंज का दावा किया जा रहा है.
किआ कार्निवल फेसलिफ्ट के फीचर्स
न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल फेसलिफ्ट में नया कर्व्ड डिस्प्ले है, जो डैशबोर्ड के ऊपर स्थित है. इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की साइज 12.3 इंच है. इसके साथ ही, इसमें स्विचेबल एयरकॉन और इंफोटेनमेंट पैनल को जोड़ा गया है. इसके अलावा, इसमें वीडियो और ओटीटी सर्विस के सपोर्ट से 14.6 इंच की एचडी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन का भी ऑप्शन दिया गया है. किआ की लक्जरी एमपीवी में एक बिल्ट इन एयर प्यरिफायर, फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सिस्टम और कैमरे के साथ एक डिजिटल मिरर, सात और नौ सीटों वाले लेआउट के साथ एक हेड-अप डिस्प्ले भी मिलता है.
Also Read: BH-Series : भारत नंबर से लेंगे गाड़ी तो होगा बड़ा फायदा, जानिए क्या है प्रोसेस
किआ कार्निवल फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स
पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल फेसलिफ्ट में एडीएएस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 8 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, 360 डिग्री कैमरा दिया गया है.
Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है गाड़ी
किआ कार्निवल फेसलिफ्ट कीमत और मुकाबला
न्यू जनरेशन किआ कार्निवल की कीमत लगभग 40 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. न्यू जनरेशन किआ कार्निवल को भारतीय बाजार में 2024 के मध्य तक पेश किए जाने की उम्मीद है. भारत के कार बाजार में इससे किसी अन्य कार का मुकाबला नहीं है.
Also Read: धनतेरस-दिवाली पर ऐसे करें अपनी गाड़ी की पूजा, जानें शुभ मुहुर्त, पूजा विधि और मंत्र