Loading election data...

Kia ने ये क्या किया… कार है या मिनीवैन? इनोवा हाइक्रॉस का तो हो गया काम!

किआ मोटर ने कार्निवल मिनीवैन को पिछले साल ही ग्लोबल मार्केट में अनवील कर दिया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे हाइब्रिड इंजन के साथ बाजार में पेश किया है.

By KumarVishwat Sen | February 10, 2024 1:05 PM

Kia Carnival Hybrid minivan: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस बड़ी फैमिली की बड़ी लग्जरी एसयूवी कार के तौर पर जानी जाती है, लेकिन केवल वह ही बड़ी फैमिली की बड़ी लग्जरी कार नहीं रह गई. दक्षिण कोरियाई कार बनाने वाली कंपनी किआ ने भी बड़ी फैमिली की मिनीवैन किआ कार्निवल हाइब्रिड के अपडेटेड वर्जन को बाजार में पेश कर दिया है. हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग और कीमत के बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि किआ इसे 2025 की शुरुआत में ही इसे बाजार में उतार देगी.

किआ कार्निवल हाइब्रिड मिनीवैन का वेरिएंट और कीमत

हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर ने कार्निवल मिनीवैन को पिछले साल ही ग्लोबल मार्केट में अनवील कर दिया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे हाइब्रिड इंजन के साथ बाजार में पेश किया है. कंपनी इसे कार्निवल एचईवी कहती है. किआ ने इसे कुल चार वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें एलएक्सएस, ईएक्स, एसएक्स और एसएक्स प्रेस्टीज शामिल है. अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने के बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Also Read: Kia की 8 लाख वाली इस बड़ी कार ने फाड़ दिया बाजार! लॉन्चिंग के 1 महीने में ही 1 लाख की बुकिंग

किआ कार्निवल हाइब्रिड मिनीवैन का इंजन

किआ कार्निवल हाइब्रिड मिनीवैन में 1.6-लीटर टर्बो-हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा. इसका पावर आउटपुट 72 बीएचपी है और कुल संयुक्त पावर आउटपुट करीब 242 बीएचपी है. यह इंजन 367 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा, इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है, जो फुल स्पीड के साथ टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ ही, इसमें टर्बोचार्जर और ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट दिया गया है. इसका हाइब्रिड पावरट्रेन 17-इंच के व्हील के एयर प्रेशर को बेहतर बना सकता है. इसमें ड्राइवर पैडल शिफ्टर्स, ई-हैंडलिंग, ई-राइड और ई-इवेसिव हैंडलिंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं

Also Read: Toyota बड़ी पावरहाउस है ये पॉपुलर लग्जरी एसयूवी कार, फेसलिफ्ट के साथ आ गई बाजार में

किआ कार्निवल हाइब्रिड मिनीवैन की लॉन्चिंग और मुकाबला

हालांकि, किआ मोटर ने कार्निवल हाइब्रिड मिनीवैन को भारत में लॉन्च करने को लेकर अभी किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 2025 की शुरुआत में बाजार में पेश कर सकती है. फिलहाल, बाजार में इसका कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन इसके पुराने मॉडल का टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से सीधा मुकाबला है.

Next Article

Exit mobile version