Scorpio को टक्कर दे रही Kia की सस्ती लक्जरी कार, दमदार इंजन में कई कार फेल
किआ सेल्टोस में आठ मोनोटोन, दो ड्यूल टोन और एक मैट कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं. पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं.
नई दिल्ली : त्योहारी सीजन के दौरान कार बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को अपने नए उत्पादों की ओर आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं. इसके लिए इन कंपनियों की ओर से नई टेक्नोलॉजी पर आधारित एडवांस्ड फीचर से लैस कारों के नए मॉडलों को बाजार में उतारा जा रहा है. इसके तहत फिलहाल कार कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया है. इसके अलावा, वे पेट्रोल-डीजल वाली कारों में भी नई-नई कारों के मॉडलों को लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में कई, कंपनियों की कारें एक-दूसरे को जोरदार टक्कर दे रही हैं. हाल-फिलहाल में महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्कॉर्पियो को टक्कर देने के लिए किआ मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी कार सेल्टोस को बाजार में लॉन्च किया है. यह कार जबरदस्त फीचर्स और बेहतर माइलेज की वजह से स्कॉर्पियो समेत अन्य कारों की तुलना में काफी लोकप्रिय होती जा रही है. आइए, जानते हैं कि आखिर इस कार की खासियत क्या है, जिससे लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं.
किआ सेल्टोस एसयूवी का इंजन और माइलेज
किआ सेल्टोस एसयूवी के इंजन और माइलेज की बात करें, तो इस कार को बाजार में कंपनी द्वारा आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. यह इंजन 160 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, इस कार में आपको 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलते है. इस पावरफुल इंजन की मदद से यह गाड़ी 1 लीटर फ्यूल में लगभग 20 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम बन जाती है.
किआ सेल्टोस प्राइस
किआ मोटर्स ने सेल्टोस कार की कीमत में इजाफा किया है, जिसके चलते ये एसयूवी कार 15,000 रुपये तक महंगी हो गई है. किआ सेल्टोस कार की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
किआ सेल्टोस वेरिएंट
यह गाड़ी तीन वेरिएंट टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन में आती है, जिनके कई सब वेरिएंट भी उपलब्ध है. टेक लाइन के तहत एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स और एचटीएक्स+ जैसे सब वेरिएंट्स मिलते हैं. वहीं, जीटी लाइन में दो वेरिएंट जीटीएक्स प्लस (एस) और जीटीएक्स प्लस आते हैं. एक्स-लाइन वेरिएंट का फेस्टिव सीजन के मौके पर अफोर्डेबल एक्स-लाइन (एस) वेरिएंट लॉन्च किया गया है.
किआ सेल्टोस कलर
किआ सेल्टोस में आठ मोनोटोन, दो ड्यूल टोन और एक मैट कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं. इनमें स्पार्कलिंग सिल्वर, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे, प्यूटर ओलिव, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इंटेंस रेड, इम्पीरियल ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट की चॉइस आदि शामिल हैं. यह एक 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं.
Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम
किआ सेल्टोस के फीचर्स
इस एसयूवी कार में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप (10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले फीचर भी मिलते हैं, जिनमें एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, हेडअप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं.
Also Read: लखटकिया Nano को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी TATA, जानें कब होगी लॉन्च
किआ सेल्टॉस सेफ्टी फीचर्स
पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं. नई सेल्टोस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत फ्रंट कोलिशन वार्निंग, लैन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं.
Also Read: सरकारी कर्मचारियों के लिए TATA की इस कार पर लोन इंटरेस्ट कम, भारी डिस्काउंट के साथ बोनस का भी फायदा