Kiara Advani पर इस वजह से भड़के KRK, सिद्धार्थ मल्होत्रा को मर्द बनने की दे डाली सलाह, जानें पूरा मामला

कियारा आडवाणी ने हाल ही में केआरके को उनके बॉयोग्राफी के लिए बधाई दी थी. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया. अब केआरके ने ये दावा किया है कि ये पोस्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा​ ने डिलीट करवाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 3:42 PM

केआरके उर्फ कमाल राशिद खान एक बार फिर से अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बने हुए है. उनका कहना है कि हाल ही में कियारा आडवाणी ने उनकी बायोग्राफी को लेकर उन्हें बधाई दी थी. हालांकि बाद में उन्हें डिलीट कर दिया था. अब केआरके ने दावा किया है कि कियारा से ये पोस्ट उनके रूमर्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करवाया है. उन्होंने एक्टर को लेकर कई कॉन्ट्रोवर्शियल पोस्ट भी शेयर किया है. यहीं नहीं केआरके ने कहा कि सभी सेलेब्स का पोस्ट दिख रहा है, बस कियारा वाला ट्वीट गायब है.

केआरके ने किया ये ट्वीट

कमाल राशिद खान ने डिलीट किए गए ट्वीट के बारे में लिखा, ‘एक्ट्रेस #KiaraAdvani ने ये ट्वीट किया और 10 मिनट बाद डिलीट कर दिया…जब मैंने उसका कारण पूछा? उसने कहा कि @SidMalhotra नाराज हो गए और उन्होंने ट्वीट को हटाने के लिए कहा. उन्होंने आगे कहा, “सिद्धार्थ आप इतने बेकार क्यों हैं? आप लड़कियों को ढाल के रूप में क्यों इस्तेमाल करते हैं? पहले आलिया भट्ट और अब कियारा आडवाणी….मर्द बनो.

केआरके ने कियारा का ट्वीट किया शेयर

केआरके ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें कियारा आडवाणी की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा था, “बधाई हो” दो मुस्कुराते हुए चेहरे वाले इमोजी के साथ. इसके बाद संजय दत्त का ट्वीट आया. पिछले हफ्ते, कमाल राशिद खान ने ट्विटर पर अपनी बायोग्राफी शेयर की. इसे अमिताभ बच्चन की ओर से लॉन्च किया गया था. तब से, इस अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, अनिल कपूर और टाइगर श्रॉफ सहित कई सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1531130602400907264
सिद्धार्थ कियारा के ब्रेकअप की खबरें

कियारा और सिद्धार्थ पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के घर के बाहर स्पॉट किए जाते हैं. हालांकि दोनों स्टार्स ने अब तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है. बीते दिनों दोनों कपल के ब्रेकअप की खबरें आई थी. जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. बाद में कार्तिक आर्यन-स्टारर भूल भुलैया 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में सिद्धार्थ ने शिरकत की. इवेंट में दोनों लवबर्डस को क्लोज होते देखा गया. करण जौहर की पार्टी में दोनों साथ घर के लिए निकले थे.

Also Read: Kiara Advani On Wedding: कियारा आडवाणी का शादी को लेकर है ऐसा प्लान, कहा- जब होगा मैं आपको जरूर…
इस फिल्म में दिखेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा अगली बार फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की आगामी वेब सीरीज, इंडियन पुलिस फोर्स में दिखाई देंगे. इससे पहले, वह गोवा में इस सीरीज की शूटिंग में बिजी थे. दूसरी ओर, कियारा भूल भुलैया 2 की सफलता के 24 जून को रिलीज होने वाली अपनी अगली फिल्म ‘जुगजुग जीयो’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म में वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर भी हैं.

Next Article

Exit mobile version