Shershaah के Mann Bharrya सॉन्ग को देखकर रो पड़ीं Kiara Advani, वीडियो Viral

फिल्म शेरशाह (Shershaah) को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म का गाना ‘मन भरैया 2.0’ को देखकर कियारा आडवाणी रो पड़ीं. एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 9:47 PM

12 अगस्त को रिलीज सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह की काफी तारीफ हो रही है. 1999 के कारगिल युद्ध में शहिद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाई है. फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की फौजियों की जिंदगी और पर्सनल लाइफ पर ध्यान केंद्रित किया गया है. कैप्टन विक्रम और डिंपल की लव स्टोरी को फिल्ममेकर्स ने बहुत ही सुंदर तरीके से स्क्रीन पर दर्शाने की कोशिश की है.

फिल्म के इस गाने को देखकर रो पड़ी कियारा आडवाणी

पिछले दिनों मेकर्स ने फिल्म का गाना ‘मन भरैया 2.0’ रिलीज किया. इस गाने को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं. फिल्म में यह गाना उस समय बजता है जब कैप्टन विक्रम बत्रा के अंतिम संस्कार का सीन दिखाया जा रहा होता है. कियारा आडवाणी का रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह फिल्म के गाने मन भरैया 2.0 को अपने फोन पर देख रही हैं और उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

अमजेन प्राइम पर रिलीज हुई शेरशाह

इस स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों पर तो नहीं लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘शेरशाह’ रिलीज हुई है. जो कारगिल युद्ध् के नायक शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर आधारित है. इस असल जिंदगी की कहानी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और शिव पंडित लीड रोल में हैं और फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है. ‘शेरशाह’ अमजेन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है.

सिद्धार्थ को लेकर कियारा ने कही ये बात

सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर कियारा ने इंटरव्यू में कहा “एक सह-कलाकार के रूप में, सिद्धार्थ बहुत प्रेरित करते हैं. वह बहुत तैयारी करते हैं और बहुत सारी रीडिंग करते है. मैं ऐसे ही काम करना चाहती हूं. एक दोस्त के तौर पर मैं कहूंगा कि वह इंडस्ट्री में मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं. मुझे लगता है, एक दोस्त के रूप में भी, वह जीवन से भरा हुआ है और हमेशा उसके साथ रहने में मजा आता है.”

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version