19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कियारा आडवाणी के कलीरे में दिखी सिद्धार्थ मल्होत्रा संग उनकी लवस्टोरी की झलक, डायमंड रिंग भी है काफी खास

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तस्वीरें सपने जैसी थीं. वेडिंग आउटफिट में कपल काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रहे थे. आपने कियारा का कलीरा और डायमंड रिंग तो जरूर नोटिस किया होगा. ये सभी मायनों में काफी खास है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा​ने आखिरकार अपनी रील-लाइफ लव स्टोरी को रियल लाइफ में बदल दिया. जी हां लवबर्ड्स ने 7 फरवरी को परिवार और करीबी दोस्तों के बीच जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी कर ली. बाद में कपल ने अपनी ड्रीम वेडिंग की कुछ तसवीरें भी शेयर की, जिसे देखकर फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हो गए. मिस्टर और मिसेज एक साथ काफी खुश दिख रहे थे. मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में कियारा और सिद्धार्थ बेहद खूबसूरत लग रहे थे. कियारा ने पन्ना और हीरे की ज्वेलरी पहनी हुई थी. कियारा का कलीरा और हीरे की अंगूठी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. फैंस जानना चाहते थे, कि इसमें क्या खास और किसने कस्टमाइज किया है.

कियारा आडवाणी के कलीरें हैं काफी खास

बता दें कि मृणालिनी चंद्रा ने दुल्हन कियारा आडवाणी के लिए कलीरें को कस्टमाइज किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स में इसकी एक वीडियो भी शेयर की. कलीरें में कियारा और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी को बड़े ही क्यूट अंदाज में दिखाया गया है. कपल ने इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के दिवंगत पालतू कुत्ते ऑस्कर की भी झलक दिखाई है. एक्ट्रेस के ब्राइडल कलीरों का क्लोज-अप शेयर करते हुए, मृणालिनी चंद्रा ने लिखा, ”खूबसूरत @kiaraaliaadvani के लिए हमारी सिग्नेचर लवस्टोरी कलीरा हर तरह का जादुई था! सितारों, चांद, युगल आद्याक्षर और तितलियों के बीच, एक प्यारे पालतू जानवर के लिए एक प्यार साफ दिख रहा है. यह कलीरा दोनों का दिल था! कियारा, आप दुल्हन के रूप में एक सपने की तरह दिखती हैं! हमें आपका चूड़ा और कलीरा बनाना बहुत पसंद है. हम सभी @kalirasbymrinalichandra की ओर से ढेर सारा प्यार.”

https://www.instagram.com/p/CoYCUlsKg4d/

कियारा का डायमंड रिंग

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी से तीन प्यारी तस्वीरें साझा कीं. पहली तस्वीर जो दोनों अभिनेता आमने-सामने बैठे हुए देख सकते हैं और हाथ जोड़े हुए हैं. वे एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. इस तस्वीर में आपको उनकी शादी की अंगूठियों की झलक देखने को मिल रही है. अभिनेत्री ने सिड की ओर से दी गई रिंग को फ्लॉन्ट किया. ये रिंग अनकट डायमंड था, जो उनके हाथों में काफी खूबसूरत लग रहा था. सिद्धार्थ और कियारा ने वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है” हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं. विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, वरुण धवन, अथिया शेट्टी और कई अन्य लोगों ने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी.

Also Read: Entertainment Live Updates: आज सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ससुराल जाएंगी कियारा, प्राइवेट जेट से दिल्ली होगी रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें