कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की ये खास तसवीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर खबरें हैं कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए रवाना हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2022 6:40 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को लेकर खबरें हैं कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए रवाना हुए थे. दोनों की कई तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. ​​दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है, लेकिन दोनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चुप्पी साधे रहते हैं. अब उनकी एक तसवीर वायरल हो रही है.

दरअसल कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपने कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर अपनी 2021 की हिट फिल्म शेरशाह से एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है. दोनों एकदूसरे के साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं. उन्होंने तसवीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट वन. इसके साथ उन्होंने एक हार्ट वाला इमोजी भी जोड़ा.

कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की ये खास तसवीर 2

इससे पहले रश्मिका मंदाना ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को उनकी आनेवाली फिल्म मिशन मजनूं के लिए बधाई दी थी. इस फिल्म से रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में सिद्धार्थ और रश्मिका को एकसाथ देखना वाकई दिलचस्प होगा. उन्होंने भी सिद्धार्थ को बधाई देते हुए लिखा, “@sidmalhotra .. हमें निश्चित रूप से एक साथ और अधिक पिचें लेने की जरूरत है .. आपको जन्मदिन मुबारक हो!”

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि, सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही अपने रिश्ते को आधिकारिक बना देंगे. दोनों के मम्मी-पापा ने आपस में बात कर ली है. कियारा और सिद्धार्थ को पिछली बार शेरशाह फिल्म में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की थी. यह फिल्म उन दोनों के लिए सफल साबित हुई.

Also Read: Bigg Boss 15: करण-तेजस्वी के रिश्ते को लेकर पंडित जर्नादन ने की ये भविष्यवाणी, सामने आया लेटेस्ट VIDEO

अब सिद्धार्थ दिशा और राशि खन्ना के साथ योद्धा में नजर आएंगे. इसके अलावा वह अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ थैंक गॉड में नजर आएंगे. वहीं दूसरी ओर, कियारा वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर के साथ जग-जुग जियो में नजर आएंगी.

Next Article

Exit mobile version