19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में किक फॉर झारखंड का होगा आयोजन, खेल को बढ़ावा देना है उद्देश्य

राज्य सरकार की शिक्षा विभाग खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए किक फॉर झारखंड का आयोजन करेगी. यह आयोजन पहले स्कूल स्तर पर होगा. इसके बाद प्रखंड स्तर पर. यहां बेहतर प्रदर्शन करनेवाले जिला स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

Jharkhand Government School News: राज्य सरकार की शिक्षा विभाग खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए किक फॉर झारखंड का आयोजन करेगी. यह आयोजन पहले स्कूल स्तर पर होगा. इसके बाद प्रखंड स्तर पर. यहां बेहतर प्रदर्शन करनेवाले जिला स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जायेगा.

आयोजन के लिए फंड आवंटित

किक फॉर झारखंड के आयोजन के लिए जिला को 83 लाख 37 हजार 600 रुपये आवंटित किया गया है. इसमें प्रखंड स्तर आयोजन के लिए एक लाख 80 हजार रुपये, विद्यालय स्तर पर 10 लाख 69 हजार 600 रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं स्पोटर्स सामग्री की खरीदारी के लिए 70 लाख 88 हजार रुपये आंवटित किये गये हैं. जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 10 हजार रुपये प्रति प्रखंड दिया जाएगा. स्टेट लेवल के लिए 50 हजार रुपये दिया गया है.

पांच नवंबर से शुरू होगी प्रतियोगिता

प्रतियोगित की शुरुआत पांच नवंबर से होगी. पांच से छह तक विद्यालय स्तर पर, 10 से 11 तक प्रखंड स्तर पर, 17 से 19 तक जिला स्तर पर व 13 से 15 तक राज्य स्तर पर आयोजन होगा.

ये होंगी प्रतियोगिताएं

कक्षा एक से पांच तक के लिए विद्यालय स्तर पर पर 10 मीटर दौड़, बोरा दौड़, म्यूजिकल चेयर, जलेबी दौड़, स्पून दौड़ आदि, कक्षा छह से आठ तक के सभी बच्चों के लिए एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 100 गुणा 4 रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, जैबलीन फेंक, गोला फेंक, कराटे, हॉकी एवं फुटबॉल प्रतियोगिता, कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों के लिए एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 100 गुणा 4 रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, जैबलीन फेंक, गोला फेंक, कराटे, हॉकी एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे की राज्य स्तर पर होने वाले आयोजन में शामिल होंगे.

15 नवंबर से पहले मिले विद्यार्थियों को पोशाक

धनबाद जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अभी तक पोशाक नहीं मिल पायी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इसपर आपत्ति जतायी है. सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देश दिया है कि 15 नवंबर के पहले सभी बच्चों को पोशाक व किट की सामग्री उपलब्ध करा दी जाये. साथ ही रंग रोगन का कार्य भी इस अवधि तक पूरी कर ली जाये.

डीबीटी की जा रही है राशि

सत्र 2022-23 में कक्षा एक व दो में नामांकित व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक की राशि एसएमसी को आवंटित कर दी गयी थी. कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को पोशाक की राशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है. ऐसे में कक्षा एक व दूसरी के बच्चों को अविलंब पोशाक उपलब्ध करा दी जाये. इसी प्रकार किट की राशि एसएमसी के खाते में निर्गत कर दी गयी है. इस राशि से अविलंब बच्चों को किट उपलब्ध करा कर पोशाक व किट का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रखंड संसाधन केंद्र में समेकित कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें