झारखंड: हजारीबाग से आठ साल के बच्चे का अपहरण, पांच लाख फिरौती की मांग, चार आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के हजारीबाग जिले से आठ साल के बच्चे दीपक साव का अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में कार्रवाई कर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बच्चा बरामद नहीं हो सका है. पुलिस जांच में जुटी है.

By Guru Swarup Mishra | February 15, 2024 3:20 PM

चलकुशा(हजारीबाग) इजहार हुसैन: झारखंड के हजारीबाग जिले से एक आठ साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. चलकुशा प्रखंड के चांदनी चौक स्थित उसकी दुकान से अपराधियों ने बुधवार की शाम में उसका अपहरण कर लिया. अपहर्ताओं ने छोड़ने के एवज में फोन पर पांच लाख फिरौती मांगी है. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अभी तक बच्चे की बरामदगी नहीं हुई है.

दुकान से दीपक साव का अपहरण

हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के चांदनी चौक से दिनेश साव का आठ वर्षीय पुत्र दीपक साव बुधवार की शाम को अपनी दुकान से लापता हो गया. परेशान परिजनों ने कई जगहों पर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. आखिरकार परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस रेस हो गयी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर चार लोगों को अरेस्ट कर लिया और पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक बच्चा बरामद नहीं हो सका है.

Also Read: झारखंड: सीआरपीएफ जवान की पत्नी के अपहरण मामले में झामुमो नेता व जमीन कारोबारी पप्पी सिंह को पुलिस ने भेजा जेल

चार आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे अपहर्ता की ओर से 7739661579 से दिनेश साव को फोन आया और पांच लाख की फिरौती की मांग की गई. फिरौती की रकम इसी नंबर के फोनपे पर भेजने को कहा गया. लड़के की मां चमेली देवी ने रात लगभग 9:30 बजे चलकुशा थाने को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर चलकुशा थाने की पुलिस हरकत में आ गई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Also Read: झारखंड: अपहरण के आठ दिनों बाद लौटीं खुशियां, मां की गोद में खेल रहा पपलू,अपहर्ताओं ने चार लाख में किया था सौदा

Next Article

Exit mobile version