10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर स्टेशन से युवक का अपहरण, सड़क पर रह गया सिर्फ जूता, तलाश में जुटी पुलिस

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप से एक युवक का अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस जांच में जुट गई है. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है.

पश्चिम सिंहभूम, रवि मोहंती : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप से एक युवक का अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस जांच में जुट गई है. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य वीआईपी गेट के पास चार युवक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से उतरे और अचानक वहां खड़े एक युवक को पकड़कर जबरन कार के अंदर बैठाने का प्रयास करने लगे. लेकिन युवक किसी तरह छुड़ाकर भागने लगा, तो दोबारा चारो युवकों ने उसे दौड़ाकर फिर पकड़ा और उसे घसीटते हुए युवक को कार के अंदर मारते-पीटते बैठा दिया गया. इस घटना में युवक का जूता भी सड़क पर गिर गया.

बताया जा रहा है कि युवक को कार में अपहरण कर चारों युवकों ने पांच मोड़ होते हुए प्रेम निवास एनएच-75 (ई) सड़क की ओर कार लेकर भाग निकले. यह सब कुछ महज दो तीन मिनट के अंदर घटना घटी है. इस घटना में लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. घटना की सूचना के बाद आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. सरेआम स्टेशन के सामने से हुई अपहरण की वारदात से इलाके में दहशत है. अपहरणकर्ता कौन थे, किसका अपहरण हुआ, क्यों अपहरण किया गया. इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. लेकिन किसका अपहरण हुआ अबतक यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस जांच कर रही है.

चक्रधरपुर स्टेशन के बाहर लगता है रोजाना मजरा

चक्रधरपुर स्टेशन के बाहर अवैध रूप से चाय का दुकान लगा हुआ है. जहां रोजाना दर्जनों युवक सड़क पर गाड़ी लगा कर चाय पीते हैं. इससे सड़क भी जाम हो जाता है. लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. यही कारण है कि कुछ साल पहले जिस जगह चाय का दुकान है वहां एक ठेकेदार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बावजूद प्रशासन की नजर अवैध ठेला पर नहीं हैं. जिस कारण इन दिनों अपराधियों का अड्डा बना हुआ हैं. जानकार सूत्र के माने तो पिछले दिनों भी हिंदूवादी नेता कमल देवगिरि अपने एक साथी के साथ स्टेशन चाय दुकान के पास किसी से भेंट करके वापस अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी भारत भवन के समीप हत्या कर दी गई थी. यह पुलिस की जांच में भी सामने आया था.

Also Read: आदिवासी बच्चों के साथ झूमे CM हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना ने भी थामा हाथ, ‘KISS’ पर कह दी बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें