साहिबगंज : पुत्र को अगवा कर पांच लाख फिरौती मांगने का आरोप, एसपी को दिया आवेदन
आवेदन में उन्होंने अपहरण करने वाले कुछ लोगों के नाम का भी जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है.
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलमा अंबाडीहा निवासी भरत पांडे ने अपने पुत्र का अपहरण किये जाने के बाद पांच लाख रुपये फिरौती मांगने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने जिक्र किया है कि मेरा पुत्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभानपुर दियारा के छट्टू टोला में काम करता है. 19 जनवरी को अपने पुत्र बैजू पांडे को फोन किया तो पता चला कि मेरे पुत्र को अगवा कर लिया गया है. इसके बदले पांच लाख रुपये के फिरौती की मांग की जा रही है. आवेदन में उन्होंने अपहरण करने वाले कुछ लोगों के नाम का भी जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है.
पौष पूर्णिमा पर सत्संग व भंडारा आज
साहिबगंज में पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरुवार को दोपहर 12 बजे से गांधी चौक स्थित कबीर आश्रम में एक दिवसीय सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया है. वर्ष का प्रथम पूर्णिमा होने के कारण कई राज्यों से संत व महंत आयेगें. यह जानकारी महंत शंकर दास ने दी.
Also Read: साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर चला विशेष टिकट जांच अभियान