किरीबुरु थाना की पुलिस ठंड से ठिठुरते लोगों की कर रहे सेवा, जरूरतमंदों को दे रहे कंबल

Jharkhand news, Kiriburu news, किरीबुरु (पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा क्षेत्र में तापमान अचानक गिर गया. तापमान गिरने से ठंड काफी बढ़ गयी. इस ठंड में सबसे अधिक परेशानी गरीबों को हो रही है. इन जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबल दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 9:58 PM

Jharkhand news, Kiriburu news, किरीबुरु (पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा क्षेत्र में तापमान अचानक गिर गया. तापमान गिरने से ठंड काफी बढ़ गयी. इस ठंड में सबसे अधिक परेशानी गरीबों को हो रही है. इन जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबल दे रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि किरीबुरु थाना के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों ऐसे लोग हैं जिनके पास अपना घर नहीं है. वे रात में कड़ाके की ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे फुटपाथ और रोड किनारे सोते हैं. ऐसे वृद्ध, जरूरतमंदों व गरीबों को ठंड से बचाने के लिए थाना प्रभारी अशोक कुमार द्वारा कंबल दिया जा रहा है.

थाना प्रभारी के इस कार्य की काफी प्रशंसा हो रही है. थाना प्रभारी जब थाने से बाहर शहर या गांव की गश्ती के लिए पुलिस वाहन से निकलते हैं, तो अपने साथ वाहन में दर्जनों कंबल लेकर चलते हैं. रात या दिन में गश्ती के दौरान जो भी वृद्ध, जरूरतमंद ठंड से ठिठुरता या कांपता मिलता है, उसे वाहन रोक कंबल देते हैं.

Also Read: हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ की तैयारी जोरों पर, रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा कार्यक्रम

इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस का मुख्य कार्य सेवा भाव खासकर जरूरतमंदों की सेवा करना है जो हम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों से कई कंबल मिले हैं, जिसे जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में दर्जनों विक्षिप्त, भीख मांगने वाले, असहाय, वृद्ध एंव बेघर लोग आदि मिलते हैं जिनका अपना घर नहीं है और जहां-तहां ठंड में रात गुजारने को मजबूर होते हैं.

इसके अलावे सारंडा के कई ऐसे गरीब ग्रामीण हैं, जो साप्ताहिक हटिया से पूर्व रात में अपना वनोत्पाद व कृषि उत्पाद बेचने पैदल गांव से चलकर किरीबुरु आकर किसी शेड में ठंड से कांपते रात गुजारते हैं. ऐसे जरूरतमंदों को गश्ती के दौरान कंबल दिया जा रहा है. यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. कंबल पाने वाले जरूरतमंद थाना प्रभारी व पुलिस को न सिर्फ दुआ दे रही है बल्कि शहर का हर वर्ग द्वारा इस कार्य की सराहना की जा रही हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version