Kisan Andolan news : राहुल गांधी ने किसानों से कहा-आप एक इंच पीछे मत हटिए, हम आपके साथ हैं

किसान एक इंच पीछे ना हटें कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों को यह भरोसा दिया और कहा, अपने अपने 15 सालों के राजनीतिक अनुभव से बता रहा हूं कि यह आंदोलन खत्म नहीं होगा और बढ़ेगा. यह शहर तक पहुंचेगा. किसानों को लाल किले के अंदर किसने जाने दिया ? उन्हें क्यों रोका नहीं गया. अब किसानों के साथ मारपीट की जा रही है. सरकार यह ठीक नहीं कर रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 6:00 PM
an image

किसान एक इंच पीछे ना हटें कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों को यह भरोसा दिया और कहा, अपने अपने 15 सालों के राजनीतिक अनुभव से बता रहा हूं कि यह आंदोलन खत्म नहीं होगा और बढ़ेगा. यह शहर तक पहुंचेगा. किसानों को लाल किले के अंदर किसने जाने दिया ? उन्हें क्यों रोका नहीं गया. अब किसानों के साथ मारपीट की जा रही है. सरकार यह ठीक नहीं कर रही.

उन्होंने कहा, इस देश के लोगों को तीनों कानून समझना चाहिए. यह कहते हुए राहुल गांधी ने बताया, पहला कानून- देश के मंडी सिस्टम को खत्म कर देगा, दूसरा कानून – देश के तीन चार बड़े बिजनेस को यह आजादी देगा कि वह लाखों टन अनाज जमा कर सकते हैं तीसरा कानून- किसान अपनी कठिनाई को कोर्ट नहीं ले जा सकेगा.

Also Read: Kisan Andolan Latest News Today : ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर 33 मामले, 9 क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर

इन तीनों कानूनों के रद्द करवाने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं. सरकार किसानों के दबा रही है, उनके साथ मारपीट की जा रही है. इस देश के प्रधानमंत्री पांच लोगों के लिए काम करते हैं. इनके लिए नोटबंदी की इनके लिए रणनीति बनायी.

Also Read:
Kisan Andolan Latest News : किसान आंदोलन पर बोले राहुल गांधी एक साइड चुनने का समय, मैं लोकतंत्र के साथ

राहुल गांधी ने कहा, मैंने देश के किसानों के संबंध में केरला में बात की. इस देश में अबतक किसानों को ठीक से यह कानून समझ में नहीं आया है. यह आंदोलन किसानों से शहरों के अंदर जायेगा. इस नये कानून से सिर्फ किसान गुस्सा नहीं है. इस देश के युवा है जिनका रोजगार छिना गया है, यह आंदोलन तेज होगा. मैं प्रधानमंत्री से कह रहा हूं इससे देश का नुकसान होगा कानून वापस लीजिए.य

Exit mobile version