Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट के जज डॉ एसएन पाठक ने कहा कि आज की तारीख में महिलाएं केवल घर की शोभा नहीं बनेंगी, बल्कि हर जगह पुरूषों के साथ महिलाएं कमद से कदम मिलाकर चलेंगी. महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तभी महिला सशक्तीकरण का सपना साकार होगा. हमारा प्रयास है कि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनें. खूंटी के बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किसान सह विकास मेले में ये बातें कहीं. मेले में लाभुकों के बीच कुल 5.93 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया.
रउर मन के जोहार कहकर जज डॉ एसएन पाठक ने नागपुरी भाषा में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेले में पांच करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्ति का वितरण किया जा रहा है. झालसा के प्रयास से कोरोना में जिनकी मृत्यु हुई, उन्हें 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है. खूंटी जिले के पांच विद्यार्थियों को झालसा के माध्यम से देश के सर्वोच्च लॉ कॉलेज में कानून पढ़ने के लिए बेंगलुरू भेजा जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारा अथक प्रयास होगा कि न्याय आपके द्वार तक सुलभ रूप से पहुंचे. न्याय आपका अधिकार है. यह अधिकार आप तक पहुंचना चाहिए.
Also Read: टाटा स्टील में मानवाधिकार कमेटी गठित, एमडी होंगे चेयरमैन, कौशिक चटर्जी बनाये गये वैकल्पिक चेयरमैन
डीडीसी नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सम्मानित किया जाये. लोगों तक सरकार की योजनायें पहुंचे. स्वागत भाषण जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा तथा धन्यवाद ज्ञापन एसडीओ सैयद रियाज अहमद ने किया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश, एसपी आशुतोष शेखर, डीएफओ कुलदीप मीणा, एलआरडीसी जितेंद्र सिंह मुंडा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
Also Read: हूल का शंखनाद महाधरना में बोले बाबूलाल मरांडी, सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों में है आक्रोश
किसान सह विकास मेले में कृषि विभाग, जेएसएलपीएस, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ों लाभुकों के बीच कुल 5.93 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के जज डॉ एसएन पाठक ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. इस अवसर पर लगाये गये स्टॉल का भी उन्होंने निरीक्षण किया.
रिपोर्ट: चंदन कुमार