18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Tractor Parade: दिल्ली में कृषि कानूनों पर महाभारत, हिंसा करने वालों पर बरसे राकेश टिकैत

Kisan Tractor Parade: दिल्ली में किसान कानूनों (Farms Laws) को वापस लेने की मांग पर जबरदस्त घमासान देखा जा रहा है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली (Farmers Tractor Rally) में कई जगह हिंसा देखे गए. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी बयान जारी करके घटना पर अपनी बातों को सामने रखा.

Kisan Tractor Parade: दिल्ली में कृषि कानूनों (Farms Laws) को वापस लेने की मांग पर जबरदस्त घमासान देखा जा रहा है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली (Farmers Tractor Rally) में कई जगह हिंसा देखे गए. यहां तक कि लाल किले पर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए झंडा फहरा दिया. इस घटना पर कई प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने भी बयान जारी करके घटना पर अपनी बातों को सामने रखा.

Also Read: Farmers Tractor Rally: ट्रैक्टर रैली में हिंसा पर कुमार विश्वास दुखी, आंदोलन की सफलता के लिए बताए चार सूत्र
नांगलोई में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

नांगलोई में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.


Also Read: Farmers Tractor Rally LIVE: लाल किले पर किसानों का प्रदर्शन, योगेंद्र यादव ने कहा गलत, हिंसा से राहुल गांधी चिंतित, ITO पर एक मौत
हंगामा करने वाले राजनीति दलों से जुड़े: टिकैत

दिल्ली में किसानों के हिंसक प्रदर्शन पर नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में राकेश टिकैत ने कहा हमें पता है आंदोलन में कौन तनाव उत्पन्न कर रहा है. हमने उनकी पहचान कर ली है. हंगामा करने वाले राजनीतिकि दलों से जुड़े हैं. वो आंदोलन को बदनाम करना चाहते हैं.’ किसान नेता राकेश टिकैत का बयान ऐसे समय सामने आया है जब दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों का हिंसक प्रदर्शन दिखा.

दिल्ली पुलिस के कई जवानों को लगी चोट

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में कई जवानों को चोटें आई हैं. ज्वाइंट कमिश्नर शालिनी सिंह ने पत्रकारों को बताया हम सुबह से किसानों से अपील कर रहे हैं कि जो रास्ता दिल्ली पुलिस के साथ बैठक में तय हुआ है उसका पालन करें. काफी लोग उस रास्ते से चले गए हैं. लेकिन कई लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, बैरिकेड तोड़े. हमारे कुछ लोग घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें