Loading election data...

धनबाद के किशलय कांत ने राफेल के साथ राजपथ पर भरी उड़ान, झारखंड का बढ़ाया मान

Jharkhand News, Dhanbad News, धनबाद : एक और बेटे ने धनबाद का मान बढ़ाया है. दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, धनबाद के पूर्व छात्र एवं वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर किशलय कांत ने देश की सबसे ताकतवर फाइटर जेट राफेल को 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में राजपथ के ऊपर से उड़ान भरी थी. वे कमांडिंग ग्रुप कैप्टन हरकीत सिंह के साथ इसे उड़ा रहे थे. इस दौरान राफेल ने हवा में जबरदस्त कलाबाजियों का प्रदर्शन भी किया था. इस विमान ने पहली बार गणतंत्र दिवस के परेड में हिस्सा लिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2021 4:02 PM

Jharkhand News, Dhanbad News, धनबाद (अशोक कुमार) : एक और बेटे ने धनबाद का मान बढ़ाया है. दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, धनबाद के पूर्व छात्र एवं वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर किशलय कांत ने देश की सबसे ताकतवर फाइटर जेट राफेल को 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में राजपथ के ऊपर से उड़ान भरी थी. वे कमांडिंग ग्रुप कैप्टन हरकीत सिंह के साथ इसे उड़ा रहे थे. इस दौरान राफेल ने हवा में जबरदस्त कलाबाजियों का प्रदर्शन भी किया था. इस विमान ने पहली बार गणतंत्र दिवस के परेड में हिस्सा लिया था.

किशलय ने डीपीएस से वर्ष 2009 में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी. उन्होंने यहां नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की थी. इसके बाद वे NDA में चले गये थे. उनके पिता विजय नंदन सहाय बीसीसीएल में जीएम हैं. वहीं, मां रश्मि सहाय शिक्षिका हैं. बेटे की इस कामयाबी पर माता-पिता दोनों काफी गौरवांवित हैं. उनके पास लोगों की बधाई के लगातार कॉल आ रहे हैं.

अंबाला में है पोस्टिंग

स्क्वाड्रन लीडर किशलय कांत की पोस्टिंग अभी भारतीय वायु सेना के अंबाला स्थित बेस पर पोस्टिंग हैं. यहां वे राफेल के लिए बना स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरो’ के अहम सदस्य हैं. इसे भारतीय वायु सेना का सबसे ताकतवर स्क्वाड्रन माना जाता है. यहीं उड़ कर राफेल चीन के साथ लगी सीमओं पर गश्त करता है.

Also Read: Government Land Capture Case In Jharkhand : 200 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा मामले की जांच शुरू, कई बड़े कारोबारी समेत राजनीतिक घराने के लोग हैं शामिल
फ्रांस से भी लाया था राफेल

स्क्वाड्रन लीडर किशलय कांत पिछले वर्ष फ्रांस से राफेल की दूसरी खेप लाने वाली टीम में भी शामिल थे. उन्होंने सितंबर 2020 में 7000 किमी दूरी तक इसे फ्रांस से उड़ाकर अंबाला तक लाये थे. इस दौरान उनकी टीम ने केवल आबु धाबी में एक बार लैंड किया था. इस दौरान उन्होंने एयर रिफ्यूलिंग भी की थी.

हम सबके लिए गर्व का विषय : प्रिंसिपल

दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद की प्रिंसिपल डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि यह पूरे स्कूल के साथ पूरे धनबाद और राज्य के लिए गर्व का विषय है कि स्कूल के पूर्व छात्र ने इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने किशलय कांत की इस उपलब्धि के लिए उनके परिजनों के साथ पूरे धनबाद वासियों को बधाई दी है. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शर्मिला रानी, स्कूल के मुख्य समंवयक रेजा इश्तियाक समेत स्कूल के तमाम शिक्षकों ने किशलय कांत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version