13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan देख फैंस को क्यों आई ‘मैंने प्यार किया’ की याद, बोले- भाग्यश्री संग केमिस्ट्री…

किसी का भाई किसी की जान मूवी से एक वीडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सलमान खान और भाग्यश्री की लव केमिस्ट्री को एक साथ दिखाया गया है. एक सीन में तो दर्शक मैंने प्यार किया की झलक भी देखते हैं.

सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और पलक तिवारी मुख्य भूमिका में हैं. गीत येतम्मा में तेलुगु अभिनेता राम चरण की कैमियो उपस्थिति भी है. इन सब के अलावा जिस नाम की सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा है, वो मैंने प्यार किया एक्ट्रेस भाग्यश्री है. उन्हें और सलमान को एक साथ फिल्म में देखना ताफी दिलचस्प था.

किसी का भाई किसी की जान में दिखे भाग्यश्री और सलमान खान

किसी का भाई किसी की जान में सलमान की मैंने प्यार किया की को-स्टार भाग्यश्री का विशेष कैमियो है. जैसे ही सलमान एंट्री करते हैं और भाग्यश्री को देखते हैं, उनकी 1989 की ब्लॉकबस्टर मैंने प्यार किया का बैकग्राउंड स्कोर बज रहा होता है. खास बात यह है कि फैन्स को मैंने प्यार किया से छोटे सलमान और भाग्यश्री की एक झलक भी देखने को मिली. 33 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब सलमान और भाग्यश्री को पर्दे पर एक साथ देखा गया है. भाग्यश्री के किसी का भाई किसी की जान के दृश्य में उनके बेटे अभिमन्यु दासानी और उनके पति, हिमालय दासानी भी हैं.

भाग्यश्री और सलमान खान को देखकर एक्साइटेड हुए फैंस

फैंस को भाग्यश्री और सलमान खान का ये सीन काफी ज्यादा पसंद आया है. फिल्म के वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “पहला प्यार …” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक इंस्टाग्राम यूजर ने मैंने प्यार किया की एक लाइन लिखी, “दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक यू” एक अन्य ने कहा ”यह सीन किसी का भाई किसी की जान से बेहतर था”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सलमान और भाग्यश्री इन-दिनों ने महफिल लूट ली.”

Also Read: Saas Bahu Aur Flamingo के लिए पहली पसंद नहीं थीं डिंपल कपाड़िया, इस एक्ट्रेस को लेना चाहते थे होमी अदजानिया
मैंने प्यार किया के बारे में

मैंने प्यार किया में, प्रेम और सुमन को एक दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन उनके परिवारों के मतभेदों के कारण वे अलग हो जाते हैं. सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता थी. किसी का भाई किसी की जान शुक्रवार, 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसमें चार भाईयों की इमोशनल स्टोरी है, जो इनके लिए कभी भी शादी नहीं करने का फैसला करता है और बाद में उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें