Loading election data...

KKBKKJ BO Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म से थियेटर्स को काफी उम्मीदें, पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' आज रिलीज हो गई. पीवीआर आईएनओएक्स लिमिटेड’ के सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम दत्ता ने कहा कि फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं. के पहले दिन 15 से 18 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है.

By Agency | April 21, 2023 8:56 PM

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO collection Day 1: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज रिलीज हो गई. 4 साल बाद एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है. फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े और दक्षिण के स्टार वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं. फिल्म व्यापार विशेषज्ञों की मानें तो ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म हिट साबित होगी और पहले दिन यह 15 से 20 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.

पहले दिन इतना कमा सकती है फिल्म

फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. सलमान चार साल बाद फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ दुनियाभर में 5700 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज की जा रही है. यह देश में 4500 और विदेश में 1200 स्क्रीन पर रिलीज होगी. ‘पीवीआर आईएनओएक्स लिमिटेड’ के सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम दत्ता ने कहा कि फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं.

फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, यह फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने के कुछ सप्ताह बाद आ रही है. सच यह है यह दूसरी फिल्म है, जिससे बड़ी उम्मीदें हैं और इसके ईद पर रिलीज होने की वजह से मुझे लगता है कि उत्साह कई गुना बढ़ गया है. शाहरुख खान अभिनीत फिल्म पठान जनवरी में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसने दुनिया भर में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. गौतम दत्ता ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर को कई देशों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. उन्होंने कहा, फिल्म के पहले दिन 15 से 18 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है…

Also Read: KKBKKJ Movie Review: सलमान खान के सुपर फैंस को ही पसंद आ सकती है… कमजोर कहानी वाली किसी का भाई किसी की जान
चार साल बाद रिलीज हो रही फिल्म को जरूर पसंद करेंगे दर्शक

शहर के एक फिल्म प्रदर्शक अक्षय राठी ने कहा कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ सलमान खान की पिछले चार साल में पहली बड़ी फिल्म है, इसलिए उनके प्रशंसकों में इसको लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि सलमान खान की फिल्म होने और उसके ईद पर रिलीज होने के कारण इससे काफी उम्मीदें हैं. फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्माण ‘सलमान खान फिल्म्स’ (एसकेएफ) के बैनर तले किया गया है. फिल्म में सलमान खान के अलावा तेलुगु अभिनेता वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी नजर आएंगे.

Next Article

Exit mobile version