13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: तेलंगाना के फ्लावर फेस्टिवल को डेडिकेट है सलमान का नया गाना “बठुकम्मा”, वीडियो

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: यह गाना सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है और इसमें ट्रेडिशनल और मॉर्डन म्यूजिक दोनों है, जिसमें पूजा हेगड़े को खूबसूरती के साथ डांस करते हुए दर्शाया गया हैं. इसका वाइब्रेंट और कलरफुल सेटअप, ट्रेडिशनल तेलुगू आउटफिट्स, 200 बैकग्राउंड डांसर गाने में एक अनूठा स्पर्श जोड़ते हैं.

सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपमकिंग बहुप्रतीक्षित फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” का लेटेस्ट गाना “बठुकम्मा” जारी कर दिया गया है. “बठुकम्मा” एनुअल फ्लावर फेस्टिवल है जो तेलंगाना में महिलाओं द्वारा नौ दिनों तक सेलिब्रेट जाता है और सलमान की फिल्म का ये नया गाना इसी फेस्टिवल को डेडिकेट है. इस गाने में सलमान खान को पारंपरिक तेलुगू पोशाक में दिखाया गया हैं जो क्षेत्रीय संस्कृति के प्रति उनके प्यार को दिखाता है.

फेस्टिवल के दौरान ही शूट किया गया था सॉन्ग

यह गाना सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है और इसमें ट्रेडिशनल और मॉर्डन म्यूजिक दोनों है, जिसमें पूजा हेगड़े को खूबसूरती के साथ डांस करते हुए दर्शाया गया हैं. इसका वाइब्रेंट और कलरफुल सेटअप, ट्रेडिशनल तेलुगू आउटफिट्स, 200 बैकग्राउंड डांसर गाने में एक अनूठा स्पर्श जोड़ते हैं, जिससे ये एक विजुअल ट्रीट से कम नही है. इस गाने को बठुकम्मा फेस्टिवल के दौरान शूट किया गया था, जिसने इसे एकदम रियल फील दिया है और खूबसूरत तेलुगु संस्कृति के लिए यह एक परफेक्ट ट्रिब्यूट भी है जिसका दुनिया भर के दर्शक एंजॉय करेंगे.

गाने में इनका है योगदान

“बठुकम्मा” का संगीत रवि बसरूर द्वारा रचित हैं और इसने देश के दक्षिणी भाग की मधुर और सुखदायक धुनों के मिश्रण का एक शानदार प्रदर्शन किया है जो दर्शकों को एक वास्तविक म्यूजिकल सफर पर ले जाता है. संतोष वेंकी, ऐरा उडुपी, हरिनी इवातुरी, सुचेता बसरूर, विजयलक्ष्मी मेट्टिनाहोल ने गाने को अपनी आवाज दी है. गाने के बोल शब्बीर अहमद, रवि बसरूर, किन्नल राज और हरिनी इवातुरी ने लिखे हैं.

वेंकटेश ने दिया था सुझाव

प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र का कहना है “वेंकटेश वह थे जिन्होंने त्योहार के बारे में सुझाव दिया था और फिर सलमान खान को यह विचार पसंद आया कि कैसे फेस्टिवल के नाम एक भी गाना डेडिकेटेड नहीं है. उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर से कहा कि फेस्टिवल और तेलंगाना की महिलाओं के नाम एक गाना करना है और यह उनकी फिल्म के जरिए राज्य को उनका तोहफा होगा.”

Also Read: Bholaa BO Collection: अजय देवगन की बंपर ओपनिंग मूवी की लिस्ट में पिछड़ी भोला, देखें टॉप 5 फिल्मों का रिकॉर्ड
ईद के मौके पर होगी रिलीज

सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें