25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRE- 2 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं होगा जारी, केके पाठक ने दी चेतावनी, दबाव बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

केके पाठक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीआरई-2 के उन अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है, जो आयोग और शिक्षा विभाग पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट प्रकाशित करने का दबाव बना रहे हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी किया जाएगा. इस संबंध में केके पाठक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने TRE – 2 के उन अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है, जो शिक्षक भर्ती परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का दबाव बीपीएससी और शिक्षा विभाग पर बना रहे हैं. विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अभ्यर्थी इस मामले में किसी तरह का दबाव न बनाएं. अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें आगामी परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सकता है.

नहीं जारी होगा सप्लीमेंट्री रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी बयान में यह स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने टीआरई-2 से संबंधित परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट प्रकाशित नहीं करने का निर्णय लिया है. इसलिए अब इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए.

दबाव बनाने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई

फिलहाल माध्यमिक निदेशक ने अपने आधिकारिक बयान में साफ कहा है कि आयोग उन सभी अभ्यर्थियों की पहचान करने की कार्रवाई कर रहा है. जो परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए बीपीएससी और शिक्षा विभाग पर दबाव बना रहे हैं. चिह्नित किए जा रहे अभ्यर्थियों को अगली परीक्षा से वंचित किया जा रहा है. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को ये निर्देश दिया जाता है कि शिक्षा विभाग और बीपीएससी पर दबाव बनाने का प्रयास नहीं किया जाए.

Also Read: Bihar Teacher Vacancy: शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में जुटे केके पाठक, करीब 68 हजार सीटों पर होंगी नियुक्तियां

सप्लीमेंट्री रिजल्ट के लिए अभ्यर्थी कर रहे प्रदर्शन

बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग पर दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए. अपनी मांगों को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बुधवार को मिलर स्कूल मैदान से भाजपा कार्यालय तक प्रदर्शन भी किया. जिसमें अभ्यर्थियों ने आयोग से मांग की है कि दूसरे फेज का सप्लीमेंट्री रिजल्ट तुरंत जारी किया जाए. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रथम फेज का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी हो चुका है. दूसरे फेज का भी पूरक रिजल्ट जारी होना था जो अब तक जारी नहीं हो पाया है. रिजल्ट जारी करने की जगह शिक्षा विभाग ने मना कर दिया है. इसलिए पूरक रिजल्ट जारी करवाने को लेकर हमलोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है.

Also Read: बिहार के नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा का करेंगे बहिष्कार, नहीं भरेंगे आवेदन फॉर्म, जानें क्यों हैं नाराज

खाली सीटों पर रिजल्ट जारी करने की मांग

प्रदर्शन में मौजूद महिला शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग है कि हम बिहार की बेटियों के साथ न्याय किया जाए और पूरक रिजल्ट जारी किया जाए. अभ्यर्थियों का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं होना शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है. हजारों अभ्यर्थियों का दो-तीन जगह रिजल्ट था लेकिन अंतिम रूप से चयन तो किसी एक जगह ही हुआ. इसलिए खाली सीटों पर पूरक रिजल्ट दिया जाना चाहिए.

Also Read: केके पाठक की वापसी से पहले नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, तीन लाख से ज्यादा टीचर को होगा फायदा

बजट सत्र के दौरान आंदोलन करने की चेतावनी अभ्यर्थियों ने दी

शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारे साथ न्याय होना चाहिए और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द जारी होना चाहिए. प्रर्दशन कर रहें अभ्यर्थियों ने पूरक रिजल्ट जारी नहीं होने पर बजट सत्र के दौरान आंदोलन करने की बात भी कही. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विनती की कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज का पूरक रिजल्ट जारी करवाकर हजारों शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया जाए.

Also Read: Niyojit Shikshak: बिहार बोर्ड या बीपीएससी जानें कौन आयोजित करेगा नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें