धनबाद : केके पॉलिटेक्निक मामले में सरकारी पैसा आम आदमी के खाते में हुए ट्रांसफर, हो रही थी निकासी
गौरतलब हो कि केके पॉलिटेक्निक डाकघर से पैसे की सर्वाधिक जमा व निकासी नहीं होती थी. परंतु घपलेबाजों ने तकनीकी रूप पहले सरकारी खाते से पैसे की निकासी कर उसे आम आदमी के विभिन्न खातों में ट्रांसफर किया.
धनबाद : गोविंदपुर के केके पॉलिटेक्निक डाकघर से करोड़ों रुपये के सरकारी फंड मिसिंग का मामला सामने आने के बाद विभागीय जांच तेज हो गयी है. वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह के निर्देश पर गठित जांच कमेटी बुधवार को भी उक्त डाकघर से संबंधित सभी दस्तावेज खंगालने व गड़बड़ी की राशि का पता लगाने में जुटी रही. इस दौरान कई संदिग्ध खातों को भी फ्रीज किया गया है. इनमें कुछ सरकारी तो कुछ निजी बैंक खाते शामिल हैं. इसके लिए डाक विभाग ने सरकारी व निजी बैंकों से मदद मांगी है. हालांकि जांच में डाकघर के किसी ग्राहक के पैसे की गड़बड़ी का खुलासा नहीं हुआ है.
डाकघर द्वारा ट्रेजरी में जमा नहीं की जा रही थी राशि, प्राथमिकी की तैयारी में जुटा है विभाग
गौरतलब हो कि केके पॉलिटेक्निक डाकघर से पैसे की सर्वाधिक जमा व निकासी नहीं होती थी. परंतु घपलेबाजों ने तकनीकी रूप पहले सरकारी खाते से पैसे की निकासी कर उसे आम आदमी के विभिन्न खातों में ट्रांसफर किया. फिर वहां से राशि की निकासी की गयी. डाक विभाग को संदेह है कि इस खेल में सिस्टम को पूरी तरह जाने-समझने वाले लोग शामिल हैं. इधर आगे की कार्रवाई के लिए विभाग जांच रिपोर्ट के इंतजार में है. विभागीय जांच में 10 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का अनुमान है.
Also Read: धनबाद में हुआ वायु गुणवत्ता में सुधार, नगर निगम ने जारी किया बुलेटिन