Loading election data...

टी20 वर्ल्ड कप 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में KL Rahul का कमाल, 27 गेंद में जड़ा अर्धशतक

टी20 वर्ल्ड कप 2022 वार्म-अप मैच में केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. रहुल ने 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 33 गेंद पर 57 रन बनाये. राहुल लगातार अपने स्ट्राइक रेट के कारण हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं.

By Sanjeet Kumar | October 17, 2022 2:15 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप (IND vs AUS) मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 6 रन से हराया. वहीं केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में राहुल 33 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही उनकी फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को उन्होंने करारा जवाब दे दिया है.

केएल राहुल की ताबतोड़ बल्लेबाजी

गाबा में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलते हुए महज 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस दौरान राहुल और कप्तान रोहित ने बेहतरीन साझेदारी निभाई. आखिर में राहुल 33 गेंदों पर 57 रन बनाकर एश्टन एगर की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा. भारतीय उपकप्तान ने अपना काम बखूबी से निभाया. वहीं स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी 50 रनों की शानदार पारी खेली. आपको बता दें कि राहुल लगातार अपने स्ट्राइक रेट के कारण हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं.

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: शमी ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर पलटा मैच, 6 रन से जीता भारत, राहुल भी चमके
शमी ने आखिरी ओवर में भारत को दिलायी जीत

टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 का लक्ष्य रखा था. भारत के लिए राहुल और सूर्यकुमार ने अर्धशतकीय पारी खेली. जबाव में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के करीब पहुंचकर 180 रन पर ऑलआउट हो गई. दरअसल, आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. लेकिन आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर, शमी ने हारी हुई बाजी पलट दी और टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिलायी.

Also Read: T20 World Cup: दिनेश कार्तिक को मोहम्मद शमी ने किया क्लीन बोल्ड, नेट प्रैक्टिस का यह वीडियो वायरल

Next Article

Exit mobile version